अपने जन्मदिन पर माता मंदिर पहुँचकर मंत्री टेटवाल ने की पूजा अर्चना लगाए पौधे!
अपने जन्मदिन पर माता मंदिर पहुँचकर मंत्री टेटवाल ने की पूजा अर्चना लगाए पौधे!
सारंगपुर/
मध्यप्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने परिवार के साथ गुरुवार को सर्व प्रथम माता बीजासन धाम पहुँच कर माता बीजासन के चरणों में धोक लगा कर पूजा अर्चना एवं आरती की!
माता बीजासन की पूजा उपरान्त गौतम टेटवाल द्वारा अपने समर्थक मित्रो के साथ योग शाला परिसर एवं वैदिक पाठशाला क पीछे बिल पत्र, जामुन, बहेड़ा, एवं अशोक के इकष्ठ पौधे, लगाए!
इस अवसर पर मरा बीजासन से देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए मंत्री टेटवाल ने माता बिजासन से सभी के स्वस्थ और प्रसन्नन रहने की कामनाएं की!
इस अवसर पर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के पिता के निधन होने से अपने शुभ चिंतको से साधरण बिना माला और बिना सम्मान के जन्मदिन मानाने का कहा!
इस अवसर पर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल की धर्मपत्नी श्री मति रेखा टेटवाल, सुपुत्र पृथ्वीराज टेटवाल, भाजपा नेता गिरवर भंडारी हेमराज सिंह नागर पटेल, बाहदुर सिंह जनपद सदस्य कालापीपल, राजेश भंडारी,दिनेश नागर धामन्दा एवं पुजारी नारायण सिंह पंडाजी, मोहन नागर सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चंद्र नागर मौजूद रहे!