राज्य मंत्री ने झंडी दिखाकर प्रतिभावान बच्चों को प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए किया रवाना

पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को हुनर भी सीखना पड़ेगा/राज्य मंत्री टेटवाल
सारंगपुर/// सभी बच्चे मन लगाकर पड़े अच्छी पढ़ाई करें जिससे माता-पिता का नाम रोशन हो लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ अपने कौशल को भी विकसित करें आपके पास हुनर होगा तो जीवन में कोई परेशानी नही होगी इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ हुनर भी सीखना चाहिए यह बात रविवार को फूलमाली समाज के प्रतिभावान बच्चों को भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने कही। फूल माली समाज के पदाधिकारियों ने राज्य मंत्री का साफा बांधकर तथा दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।  राज्य मंत्री श्री टेटवाल एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा सहित पार्षद राकेश पुष्पद सिद्दुलाल पुष्पद सुनील बागवान भानु लववंशी ने केसरिया झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। बागकुआ टंकी पंचायत अध्यक्ष केलाश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल मे आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में नगर से पांचवी आठवीं 10वीं 12वीं तथा स्नातक के 80% से अधिक अंक पाने वाले 45 छात्र छात्राएं शामिल होकर सम्मानित होंगे। अंत में आधार प्रदेश व्यवस्था प्रमुख मनोज पुष्पद ने मना। इस दोरान  फूल माली महापंचायत प्रदेश महामंत्री ओम पुष्पद मुकेरवाड़ी पंचायत अध्यक्ष शिवनारायण पुष्पद काका भेरू दरवाजा पंचायत अध्यक्ष धनसिंह पुष्पद खारीया पंचायत अध्यक्ष रवि पुष्पद पछेटवाडी पंचायत अध्यक्ष केलाश पुष्पद भगत राजु पुष्पद हेमराज पुष्पद विनोद पुष्पद राजेश पुष्पद मनोज पुष्पद सहित अन्य समाज जनव छात्र छात्राएं मोजूद थे।