महिला बाल विकास विभाग का अधिकार एवं संरक्षण कार्यक्रम का हुआ संपन्न।

राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)  गौतम टेटवाल ने किया कार्यक्रम को संबोधित । 

राजगढ़ । महिला बाल विकास विभाग का अधिकार एवं संरक्षण कार्यक्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोर में  गुरुवार का आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग  गौतम टेटवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव ने बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने कहा कि इस विषय पर सरकार भी गंभीर है। जब भी कही अकेले जाते हैं या घर पर होते हैं या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जाते हैं वहां ऐसी घटना होने पर डरे नहीं, बल्कि तत्काल घर आने पर परिवार में, स्कूल टीचर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बताएं और 1098 चाइल्ड लाईन पर कॉल करें। इसमें नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।  उन्होंने माता सीता, सावित्री बाई, अनुसुइयां की कहानियां सुनाई। 

आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव, परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनीता नागर सहित समस्त स्टॉफ, तहसीलदार, सीएमओ आदि उपस्थित रहें।