आवासीय कॉलोनी में गंदगी की समस्या को लेकर कूड़े के ढेर के पास धरने पर बैठा युवक
आवास कालोनी के मुख्य रास्ते पर गंदगी का अंबार:
पड़ाना आवासीय कालोनी में व्याप्त गंदगी की समस्याओं के समाधान के लिए धरने पर बैठा युवक।
सरपंच, रोजगार सहायक ने समाधान का आश्वासन देकर उठाया।
राजगढ़ जिले के सारंगपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पड़ाना की आवासीय कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर व्याप्त गंदगी और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए बुधवार को एक युवक गंदगी के ढेर के पास धरने पर बैठ गया जिसका समर्थन अन्य युवकों ने भी किया। युवकों ने कहा कि पंचायत की उपेक्षा के चलते कॉलोनी में रह रहे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। युवकों ने कहा कि कालोनी में व्याप्त गंदगी, जलनिकासी, टूटी सडकें, चोक नालियां बीमारी को दावत दे रही हैं। कालोनी में रह रही सैकड़ो की आबादी नरकीय जीवन जीने को विवश है। कालोनी में कोई कूडेदान नहीं है। युवकों ने कहा कालोनी की समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो स्थानीय युवक महिलाओं के साथ धरना प्रदर्शन को विवश होंगे।
इनका कहना है
नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण नालियां जाम हो जाती हैं। निस्तार का पानी सड़कों पर फैल जाता है। जिसकी वजह से आवाजाही में परेशानी होती है।
नासिर हुसैन, ग्रामीण।
वार्ड में शुरू हो गया जल संकट
मोहल्ले में हैंडपंप के आसपास भी गंदगी फैली हुई है और मुख्य रास्ता गंदगी से लबरेज है। सफाई की स्थिति भी खराब है।
नवाब शाह, ग्रामीण।
आवास कालोनी में महिनों के बाद भी आज तक साफ-सफाई नहीं कराई गई है। रास्तो कूढे के ढेर में बदल चुका है। निकलना भी दूभर है और आने-जाने में परेशानी हो रही है। दिक्कत को देखते हुए मैं आज धरने पर बैठा था। सरपंच साहब ने आश्वासन दिया है कि सफाई करा दी जाएगी इसलिए धरना समाप्त कर दिया है।
कमल मरमट, ग्रामीण।
बोले जिम्मेदार
आवास कालोनी में सफाई कराकर रास्ते की समस्या का एक दिन के भीतर समाधान करा दिए जाएगा।
गोकुल प्रसाद दुगारिया, सरपंच, ग्रापं, पड़ाना।