निजी स्‍कूल व्‍यवसाय का साधन  न बने, जरूरत मंद विद्यार्थियों की मदद करें
-कलेक्‍टर
राजगढ 
कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले के निजी स्‍कूलों का तीन साल की अ‍वधि का ऑडिट कर पंद्रह दिन में रिपोर्ट आनलाईन अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होने कहा है कि ऑडिट में स्‍कूलों के बैंक खाते,  विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस का स्‍ट्रक्‍चर, विद्यार्थियों को किताब एवं गणवेश उपलब्‍ध कराए जाने की व्‍यवस्‍था का रोस्‍टर बनाकर अंकेक्षण किया जाए। शनिवार को आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में कलेक्‍टर ने दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों को भी गंभीरता से लिया। कमजोर परीक्षा परिणाम वाले 18 स्‍कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि कमजोर परिणाम वाले स्‍कूलों के प्राचार्यों की बैठक बुलाकर परीक्षा परिणाम खराब होने के कारणों पर चर्चा की जाएगी। संतोष जनक कारण नहीं मिलने पर प्राचार्यों के विरूद्ध वेतन वृद्धि रोकने के कार्रवाई भी होगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में शिक्षा विभाग के  सहायक ग्रेड-3 जितेन्‍द्र वर्मा उचित ड्रेस कोड में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिए गए। स्‍कूलों में दर्ज बच्‍चों की स्थिति पर भी बैठक मे कलेक्‍टर ने गंभीरता से चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि जहां सरकारी स्‍कूलों में विद्याथियों की दर्ज संख्‍या कम है अथवा बच्‍चों की संख्‍या कम हो रही है वहां उनका विशेष फोकस रहेगा। ऐसे स्‍कूलों की स्थिति में सुधार लाने का कार्य किया जाएगा। कलेक्‍टर ने कहा कि कमजोर शैक्षणिक स्थिति वाले स्‍कूलों का वे स्‍वयं निरीक्षण करेंगे एवं वहां के कारणों का गंभीरता से विश्‍लेषण करेंगे। बैठक में जिन स्‍कूलों के विद्याथियों की समग्र आइडी नहीं जुडी है उनकी जानकारी देने के भी निर्देश दिए गए। विद्याथियों को नि: शुल्‍क पाठ्य पुस्‍तक वितरण की समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर ने कहा कि सभी स्‍कूलों में विद्याथियों को पाठ्य पुस्‍तकों का वितरण सुनिश्‍चत हो जाए। उनके भ्रमण के दौरान यदि किसी विद्यार्थी के पास नई पाठ्य पुस्‍तक नहीं मिली तो इस बात को गंभीरता से लिया जाएगा। जिन बीआरसी के अंतर्गत पाठ्य पुस्‍तकों का अव्‍यस्थित वितरण हुआ है उनको कारण बताओ नोटिस दिए जाने के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा विद्याथियों को गणवेश एवं साइकल वितरण की स्थिति की भी बैठक में समीक्षा की गई। विद्याथियों के लिए संचालित छात्रावास की समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर ने कहा कि छात्रावासों में विद्याथियों के लिए अतिरिक्‍त कक्षाओं का संचालन की कार्ययोजना से उन्‍हें अवगत कराया जाएगा। शिक्षा विभाग अंतगर्त निर्माणाधीन भवनों की भी बैठक में जानकारी ली गई। पीएम श्री एवं सीएम राईज स्‍कूलों की जानकारी लेते हुए कलेक्‍टर  मिश्रा ने कहा कि इन स्‍कूलों  का नियमित निरीक्षण किया जाए। बैठक में कलेक्‍टर ने निजी स्‍कूलों के संबंध में शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन स्‍कूलों के संचालन पर उचित नियंत्रण रखा जाए। इस बात पर ध्‍यान दिया जाए कि ‍निजी स्‍कूल व्‍यवसाय का साधन न बनें। वे जरूरत मंद विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए मददगार भी बनें। कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निजी स्‍कूलों की बैठक लेने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्‍टर ने सीएम हेल्‍पलाइन के संतुष्‍टी पूर्ण निराकरण करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए ।