सारंगपुर विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर मंत्री  गौतम टेटवाल ने ली अधिकारियों की बैठक, दिये आवश्‍यक निर्देश
राजगढ़ //
सारंगपुर विधानसभा में प्रदेश सरकार के  कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के मंत्री  गौतम टेंटवाल  ने विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों को लेकर एसडीएम कार्यालय में समस्त अधिकारियों की बैठक लीं।
 जिसमें चर्चा करते हुए श्री टेटवाल ने अधिकारियों से कहा कि सभी विकासशील योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन कर सुनिश्चित करें कि सभी कार्य उचित ढंग से क्रियान्वित हो सके। सभी विकास कार्य समय के साथ पूरे किए जाएं। राज्य सरकार का उद्देश्य योजनाओं का क्रियान्वयन, उचित गुणवत्ता, पारदर्शिता और दीर्घकालिक जनहित को सुनिश्चित करना है। सभी इसका विशेष ध्यान रखते हुए ईमानदारी के साथ अपने-अपने कार्य को पूर्ण करें।
सारंगपुर को बनाएंगे रोल मॉडल
मंत्री  गौतम टेटवाल ने विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों को समस्त विकास कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। सारंगपुर को रोल मॉडल बनाना है। सभी विकास कार्य उचित ढंग से पूरे किए जाएं एवं नदियों का गहरीकरण, सार्वजनिक कुएं का सरंक्षण, वृक्षारोपण जैसे कार्य समय-समय पर करते रहें। सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही समय-समय पर सार्वजनिक कुएं नदी तालाब की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे एवं तालाब के आसपास वाली जगह में वृक्षारोपण करें। ताकि प्रकृति का संतुलन उत्तम बना रहे। हम सबको विकास कार्य करते हुए प्रकृति संरक्षण का भी विशेष ध्यान रखना है।
सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया जोर
विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने  ने कहा कि सारंगपुर विधानसभा एवं आसपास के क्षेत्र में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दें। चारों तरफ से सड़कों की कनेक्टिविटी एवं मजबूती पर खास ध्यान दें एवं जो सड़क खराब अवस्था में है उसे समय से ठीक कराएं। ताकि सड़क का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो सके।
जनता को मिले सभी शासकीय सुविधाओं का लाभ- मंत्री  टेटवाल
 मंत्री गौतम टेटवाल ने विभिन्न विकास  योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि बारिश से पहले सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निरक्षण करें और जो कमियां है उसे दूर करें। कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को हर सुविधा का लाभ मिले, इसका विशेष ध्यान रखें।
बैठक में एसडीएम रोहित बम्होरे, एसडीओपी अरविंद सिंह, तहसीलदार आकाश शर्मा, जनपद सीईओ हेमेंद्र गोविल पीडब्ल्यूडी एसडीओ दीपक कुमार, सिविल अस्पताल अधीक्षक मनीष चौहान, नपा सीएमओ दीपक रानवे सहित प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद थे