बनाए जाएंगे नए वॉलंटियर : एसडीएम बोले आपदा हालातों से निपटने की तैयारी

बैठक में शहर के गणमान्यों नागरिकों के बीच एसडीओपी ने आपातकालीन सुरक्षा के बताए तरीके

सारंगपुर 

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंगलवार को स्थानीय राठी परिसर में आपदा प्रबंधन की बैठक शहर के जनप्रतिनिधि, शासकीय कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिकों के बीच आयोजित की गई। बता दे कि देश में पिछले एक सप्ताह से युद्ध जैसे हालातों के चलते तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे समय में जिला प्रशासन के निर्देश पर सारंगपुर एसडीएम ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की जिसमें सतर्कता और सामाजिक एकता की मिसाल पेश की है। किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी वर्गों और धर्मों के लोगों के साथ मिलकर आवश्यक कदम उठाने के लिए जनता को सचेत और जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। वही बैठक में एसडीएम रोहित बम्होर ने सभी विभागों को आपदा की स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिए थे। वही अधिकारियों ने ब्लैकआउट में सभी लाइटें बंद रखी जाएं। मेडिकल स्टोर्स पर जरूरी दवाइयों का स्टॉक होने के साथ एंबुलेंस और ब्लड डोनर्स की सूची तैयार होनी चाहिए। इमरजेंसी किट हर समय उपलब्ध होने के साथ शाजापुर जिला अस्पताल से लगातार संपर्क बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा आपदा में सभी पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त ईंधन का भंडार रखा जाए। एसडीओपी अरविंद सिंह ने वालंटियर्स को मॉक ड्रिल से प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों से कहा वाहनों में सायरन और पब्लिक एड्रेस सिस्टम चालू हालत में होना चाहिए।

बढ़ाई जाएगी वॉलिंटियर की संख्या :

स्थानीय प्रशासन ने युद्ध और आपदा के समय आपात स्थिति से निपटने के लिए सिविल डिफेंस वालंटियरों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। एसडीएम रोहित बम्होर, पुलिस एसडीओपी अरविंद सिंह ने युवा, पूर्व सैनिक, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले लोगों से वॉलंटियर बनने की अपील की है। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक गूगल फॉर्म जारी किया जाना भी बताया है, जिसे कर सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए अपना पंजीकरण किया जा सकता है।

डिफेंस वॉलंटियर्स की भर्ती इसलिए जरूरी :

दरअसल पिछले सप्ताह भारत पाकिस्तान के बीच चले तनाव के दौरान सारंगपुर में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की कमी देखने को मिली थी। अगर एयर रेड या इस तरह की बड़ी घटना होती है, तो पीड़ितों के मददगार कम पड़ सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने वॉलंटियर बनाने का फैसला लिया है। ताकि पीड़ित लोगों को त्वरित मदद दी जा सकें। अभी शहर सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की कमी हैं। बैठक में पुलिस ने सायरन संबंधित आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षा के तरीके बताए। थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि रात में घरों, मंदिरों और अन्य प्रतिष्ठानों की लाइट बंद रखनी चाहिए। इससे सुरक्षा की दृष्टि से पहचान छिपाई जा सकती है। सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर मनीष चौहान ने प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी। उन्होंने मलहम पट्टी और आवश्यक दवाओं के उपयोग के बारे में बताया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष ध्रुव भल्ला, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अली, तहसीलदार आकाश शर्मा, नपा सीएमओ दीपक रानवे, परियोजना अधिकारी केदार शर्मा, पशुचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित शाक्य, नपा पार्षद सहित नगर के गणमान्य नागरिक, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिकाएं उपस्थित थी।