आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन राज्य मंत्री टेटवाल सहित कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा कपिलेश्वर तीर्थ धाम को सजाया दुल्हन की तरह मुख्यमंत्री करेंगे कपिलेश्वर लोक की घोषणा

आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन
राज्य मंत्री टेटवाल सहित कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कपिलेश्वर तीर्थ धाम को सजाया दुल्हन की तरह मुख्यमंत्री करेंगे कपिलेश्वर लोक की घोषणा
सारंगपुर //
प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 28 अप्रैल को सारंगपुर के कपिलेश्वर तीर्थ स्थल पर पहुंचकर भगवान कपिलेश्वर महादेव का अभिषेक कर करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे साथ ही जन अभियान परिषद के माध्यम से चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन अभियान परिषद के 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान कर काली सिंध नदी व घाट की साफ सफाई करेंगे तथा कपिलेश्वर गौशाला पहुंचकर गोपूजन तथा गोवर्धन पूजा करेंगे तथा राज्य मंत्री गौतम टेटवाल की घोषणा के अनुरूप महाकाल लोक की तर्ज पर कपिलेश्वर लोक बनाए जाने की घोषणा भी कर सकते हैं तथा विधानसभा सहित जिले में अनेक विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन विगत एक सप्ताह से तैयारी मे जुटा हुआ है जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यापक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है पूरे कपिलेश्वर तीर्थ धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन के लिए रविवार को राज्य मंत्री गौतम टेटवाल तथा कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिले के विभिन्न अधिकारियों को सौंपी गई विभिन्न व्यवस्थाओं का राज्य मंत्री टेटवाल एवं कलेक्टर मिश्रा द्वारा जायज लिया गया साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर सांसद रोडमल नागर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी अपर कलेक्टर एसपी आदित्य मिश्रा, एसडीएम रोहित बम्होरे , तहसीलदार आकाश शर्मा नगर पालिका सीएमओ दीपक रानवे नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल उपाध्यक्ष पृथ्वीराज टेटवाल प्रतिनिधि निलेश वर्मा मंडल अध्यक्ष महेश पुष्पद संजय विजयवर्गीय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
कार्यक्रम स्थल पर डोम पांडाल , यातायात प्रबंधन, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन-पानी, बैठक व्यवस्थाओं तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण, अतिथियों के स्वागत तथा सुरक्षा प्रबंधों की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सौंपे गए दायित्वों का समयबद्ध निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया। समन्वय हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी एवं अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।।मुख्यमंत्री के साथ मा काली सिंध में श्रमदान कर साफ सफाई के लिए जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक बद्री लाल बामनिया को भी व्यवस्था दी गई।
मुख्यमंत्री इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण व भूमि पूजन
नगर की जीवनदायनी काली सिंध नदी किनारे कृष्णा पाथेय बड़ागांव से खुजनेर तक 52.5 किमी लंबी सड़क हेतु 139.12 करोड़ स्वीकृत सारंगपुर से बड़ागांव तक 35 किमी सड़क हेतु 105 करोड़ राशि स्वीकृत ।खजुरिया घाटा से कालापीपल नलखेड़ा रोड तक 19 किमी हेतु 40 करोड़ की राशि प्राप्त हुई।. ग्राम सेमली लोढ़ा से भुमका मार्ग 3 किमी सड़क हेतु 2.60 करोड़ स्वीकृत।ग्राम बीरगडी से खजुरिया घाटा तक 3 किमी सड़क हेतु 2.60 करोड़ स्वीकृत। भ्यना से कडलवाद के लिए सड़क मार्ग हेतु । करोड़ स्वीकृत । ग्राम बखेड से कल्या खेड़ी तक 2 किमी सड़क हेतु 1.90 करोड़ सुलतानपुरा से बिदेशी जोड़ तक 2.7 किमी सड़क हेतु 2.77 करोड़। ग्राम साबरस्या से मेहरी मोटी मार्ग तक 2 किमी सड़क हेतु 2.60 करोड़ स्वीकृत ग्राम सुल्तानिया से निपान्या तक 3 किमी सड़क हेतु 2.60 करोड़ । पचोर नगर में वार्ड 5 भोजपुरिया जोड़ से पनिया रोड बायपास तक 2 किमी सड़क हेतु 4 करोड़ स्वीकृत।
ग्राम मेहरीछोटी से निपन्यातुला तक कुल 2 किमी 1 करोड़ 40 लाख ग्राम पिपल्यापाल से पाडल्यामाता तक कुल 3 किमी 2 करोड़ 10 लाख । ग्राम घाटाखेड़ी से बखेड़ जोड़ तक कुल 2 किमी 1 करोड़ 40 लाख ।. ग्राम मकसूदी से गायन पट्टी तक 3 किमी 2 करोड़ 10 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।. सारंगपुर में नवीन विश्राम गृह लागत 4 करोड़ 85 लाख पटाडिया धाकड़ से बुडनपुर मार्ग 15 किलोमीटर लागत 42 करोड़ पाडल्यामाता से गुलावता मार्ग तक कुल लंबाई 3 किमी लागत 03 करोड़ सारंगपुर शहर से निकलने वाला पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण लागत लगभग 52 करोड़ आमगढ़ा बैराज के लिए 315.41 लाख, बारोल बैराज के लिए 367.5 लाख एवं खैरचाखेड़ी बैराज के लिए 316.8 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। मगराना, भूमका, मऊ, डिगवाड, सिमरोल, कालापीपल, सईदाबाग, अमलावता, भ्याना मूंडला लोधा कुल 10 आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किये गये हैं। जिनका भूमि पूजन लोकार्पण किया जाना है