प्रतिबंध के बाद भी नही मान रहे किसान, नरवाई जलाने से नष्ट हो जाते है मिट्टी के पोषक तत्व थोड़े से मुनाफे के लिए बड़ा नुकसान कर रहे किसान आग और धुएं से उत्सर्जित कार्बनडाय ऑक्साइड पर्यावरण को पहुंचाती है नुकसान

प्रतिबंध के बाद भी नही मान रहे किसान, नरवाई जलाने से नष्ट हो जाते है मिट्टी के पोषक तत्व
थोड़े से मुनाफे के लिए बड़ा नुकसान कर रहे किसान
आग और धुएं से उत्सर्जित कार्बनडाय ऑक्साइड पर्यावरण को पहुंचाती है नुकसान
सारंगपुर
थोड़े से मुनाफे के फेर में किसान लाखों हेक्टेयर भूमि के नुकसान पर आमादा है। किसानों की लापरवाही से मालवा की माटी की सेहत खतरे में हैं। बिना लागत खेत साफ करने के फेर में गेहूं की नरवाई को जलाया जा रहा है। इससे जमीन के भीतर उत्पादन क्षमता बढ़ाने वाले जीवाणु सहित कई उर्वरक तत्व नष्ट हो रहे हैं। तो आग और धुएं से उत्सर्जित कार्बन डाय ऑक्साइड पर्यावरण की सेहत खराब कर रही है। हार्वेस्टर से गेहूं कटाई करवाने के बाद किसान नरवाई साफ करने के लिए खेत में आग लगा देते हैं। लेकिन इससे जो नुकसान होता है उसकी भरपाई बरसों में पूरी नहीं है होती। क्योंकि मिट्टी में रहने वाले पोषक तत्व आग से नष्ट हो जाते हैं। खास बात तो यह भी कि सब कुछ जानते हुए भी किसान नरवाई जलाना नहीं छोड़ रहे। वहीं कृषि विभाग के अफसर भी मौन साधे रहते हैं।
खेत में रहते है पोषण तत्त्व :
कषि वैज्ञानिकों का कहना है कि हर वर्ष किसान हजारों रुपए लगाकर गोबर खाद से लेकर डीएपी, यूरिया, पोटाश, कल्चर आदि खाद डालता है। एक फसल हो जाने के बाद भी इसके तत्व कहीं न कहीं भूमि में रहते है जो आने वाली फसलों को भी फायदा देते हैं। लेकिन जब खेत जला दिया जाता है तो न केवल इनका असर समाप्त हो जाता है बल्कि भूमि की उर्वरा शक्ति को दोबारा हासिल करने में कई गुना लागत अदा करनी पड़ती है। साथ ही भूमि कठौर हो जाती और इसे बरखने में अतिरिक्त उर्जा लगती है। इससे खेती की लागत भी बढ़ रही है।
जैविक तंत्र होता है प्रभावित :
भूमि पर विचरण करने वाले छोटे-छोटे जीवजंतु भी नष्ट होते हैं, जिससे जैविक तंत्र प्रभावित होता है। नरवाई जलाने से फलस की सेहत सुधारने वाले सूक्ष्म जीवाणु समाप्त हो जाते हैं। इसके बाद भूमि की ऊपरी परत इतनी कठोर हो जाती है। जिससे बारिश का पानी उस मात्रा में भीतर नहीं पहुंच पाता हैं जितना बिना आग लगे खेत में जाता है। इसी का नतीजा है कि भू-जल संकट भी सामने आ रहा है। धुएं से उत्सर्जित होने वाले कार्बन से तापमान बढ़ता है।