बीच बाजार में खड़े हो रहे दोपहिया वाहन, आवागमन हो रहा बाधित, राहगीर परेशान

शादी सीजन के चलते बाजारों में बढ़ी भीड़

सारंगपुर

शादी सीजन के चलते बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ बढ़ी हुई है। वहीं बाजार में बेतरतीब खड़े किए जा रहे दो पहिया वाहन लोगों की परेशानी का कारण बने हुए हैं। क्योंकि शहर का बाजार पहले से ही अव्यवस्थित होने के साथ काफी संकरा है। दोपहिया वाहनों की बाजार में आवक बढ़ने से दुकानदार भी परेशान बने हुए हैं। इन सबके बावजूद प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।

शादी ब्याह के कारण उमड़ रही भीड़ :

सीजन में की जाने वाली खरीदारी के चलते शहर में आमजन की आवाजाही बढ़ गई है। आमजन के साथ वाहनों का भार भी नगर पालिका के मुख्य बाजार में देखने को मिल रहा है। भेरू दरवाजा बाजार पहले से ही अव्यवस्थित होने के साथ काफी संकरा है। जगह-जगह अस्थाई अतिक्रमण के अलावा 8 से 10 फीट की सड़क होने से भी यहां पहुंचने वाले लोगों को परेशानी होती है। ऐसे में यहां दो पहिया वाहनों के खड़े हो जाने से आवागमन बाधित होता है, जिससे शहरवासी के साथ खरीददारी के लिए आए लोग भी परेशान हो रहे है।

पैदल चलना भी हुआ दुश्वार, पुलिस नही उठा रही ठोस कदम :

बाजारों में दोपहिया वाहन से चलना तो छोड़िए यहां पैदल चलना भी लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। हाल यह है कि, यहां खरीददारी के लिए पहुंचने वाले ग्रामीणों के साथ शहरवासी भी भीड़-भाड़ के कारण परेशान है। भीड़ बढ़ने के साथ दोपहिया वाहनों की बाजार में आवक दुकानदारों को भी परेशान किए हुए है। इन सबके बावजूद न तो प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है ओर न हीं नगर पालिका द्वारा इस दिशा में कोई कदम उठाए जा रहे है।


यहां वहां खड़े होते है दो पहिया वाहन :

जोशी दवाखाना अटेंशन चौराहा भेरू दरवाजा के मुख्य बाजार की चौडाई पहले ही कम है, उधर बड़ी संख्या में बीच बाजार में ही लोगों द्वारा खड़ी की जाने वाली बाइकों के कारण स्थिति और भी खराब हो जाती है। शहर में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही हो रही है, जिससे बाजार में इन दिनों मेला सा दृश्य नजर आ रहा है, लेकिन यहां वहां खड़े दो पहिया वाहन परेशानी की वजह बने हुए हैं।

अस्थाई अतिक्रमण बना परेशानी का कारण :

नगर में अस्थाई अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या का कारण बना हुआ है। इस समस्या के निराकरण के लिए न पुलिस प्रशासन ध्यान दे रहा है और  न ही नगर पालिका इस दिशा में कोई ठोस कदम उठा रही है। ऐसी स्थिति में शादी सीजन में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। बाजारों में हो रहा अस्थाई अतिक्रमण भी समस्या का मुख्य कारण बना हुआ है।

नहीं है ट्रैफिक व्यवस्था का इंतजाम :

अभी तक जिम्मेदारों ने बढ़ती समस्या को रोकने कोई ठोस प्लान तैयार नहीं किया है। न ही यहां पार्किंग व्यवस्था बनाई है और न ही इसके संचालन के लिए जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में लोगों द्वारा भी यहां वहां अपने वाहनों को खड़ा कर दिया जाता जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। शहर के बाजारों की स्थिति दयनीय बनी हुई है, जिससे क्षेत्रवासी खासे परेशान है।

करेंगे संयुक्त कार्रवाई
जल्द पुलिस द्वारा नपा के सहयोग से भेरू दरवाजा रोड़ पर दुकानदार के रखे समान की जप्ति कर चालानी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सड़कों पर खड़े दो पहिया वाहनों पर चलानी कार्रवाई की जाएगी।
आकांक्षा हाड़ा थाना प्रभारी सारंगपुर