पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए:पालीवाल नपाध्यक्ष एवं थाना प्रभारी ने की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सकोरा अभियान की प्रशंसा

पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए:पालीवाल
नपाध्यक्ष एवं थाना प्रभारी ने की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सकोरा अभियान की प्रशंसा
न्यूज, सारंगपुर।
गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। विद्यार्थी परिषद की सकोरा अभियान की यह मुहिम न केवल पक्षियों के लिए सहायक सिद्ध होगी, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति सजगता का संदेश भी देगी। यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सारंगपुर नगर इकाई द्वारा विकासार्थ विद्यार्थी उपक्रम के अंतर्गत सकोरा अभियान के तहत नपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल ने व्यक्त की। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस अभियान के तहत नगर के प्रमुख स्थलों नगर पालिका कार्यालय, पुलिस थाना परिसर एवं शासकीय महाविद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए मिट्टी के परिंडे (सकोरे) लगाए गए। थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने कहा कि गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोडा सा प्रयास घरों के आस पास उडने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। सुबह आंखें खुलने के साथ ही घरों के आस-पास गौरेया, मैना व अन्य पक्षियों की चहक सभी के मन को मोह लेती है। घरों के बाहर फुदकती गौरेया बच्चों सहित बडों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें, उनके लिए पानी की व्यवस्था करेंगे। हर किसी का इस अभियान से प्रेरणाम लेना चाहिए। इस अभियान का उद्देश्य गर्मी के मौसम में पक्षियों को पीने के लिए जल उपलब्ध कराना और समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने स्वयं इन स्थानों पर सकोरे रखे और उन्हें पानी से भरकर नियमित देखभाल का संकल्प लिया। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल के साथ नगर पालिका के पार्षदगण व कर्मचारी, थाना प्रभारी आकांक्षा हाडा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए युवाओं की। इस सकारात्मक सोच को प्रेरणादायक बताया। इस उपलक्ष्य में अभाविप के कार्यकर्ताओं में आयुष चौहान, उमा बैरागी, निशा भिलाला, तुषार चौहान, आदित्य शर्मा, प्रदीप गुजर, गोविंद प्रजापति, अरविंद वर्मा, अमन विश्वकर्मा उपस्थिति रहे।