नपा ने वार्डों में चलाया सफाई अभियान

वार्ड 15 में नालियों की सफाई कर  हटाई गंदगी

सारंगपुर

नगर पालिका ने शहर की स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया। इसी के चलते नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल के नेतृत्व में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। नगर के नया बस स्टैंड, वार्ड 15 के बाग कुआं रोड, आदर्श नगर सहित अन्य जगहों में सफाई अभियान चलाकर नपासफाई कर्मचारियों ने नालियों से गंदगी निकाली और सडकों से कचरा हटाया। साथ ही नगरपालिका के कचरा वाहनों से कचरे को तुरंत उठाया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान स्वच्छता प्रभारी सतीश कंडारे, मनीष दरोगा और तरुण दरोगा भी मौजूद रहे।

नपाध्यक्ष पालीवाल ने की सहयोग की अपील :

गत माह नपा टीम ने पुराने कुओं और बावड़ियों का भी निरीक्षण किया। साथ ही नपाध्यक्ष पालीवाल ने पेयजल व्यवस्था में सुधार के निर्देश भी दिए गए। अध्यक्ष ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सफाई व्यवस्था को निरंतर मजबूत किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से सफाई व्यवस्था में सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की है। साथ ही वार्ड 15 के पार्षद राकेश पुष्पद ने वार्ड वासियों से कचरा इधर उधर न फैलाने की भी सलाह दी है। वार्ड वासियों ने सफाई व्यवस्था में सहयोग करने का भरोसा जनप्रतिनिधियों को दिलाया है।