अवैध ईंट भट्टों का खेल, बिना अनुमति धड़ल्ले से हो रहा संचालन सारंगपुर क्षेत्र में प्रदूषण बोर्ड सहित खनिज विभाग की अनदेखी

अवैध ईंट भट्टों का खेल, बिना अनुमति धड़ल्ले से हो रहा संचालन
सारंगपुर क्षेत्र में प्रदूषण बोर्ड सहित खनिज विभाग की अनदेखी
सारंगपुर
प्रशासनिक अनदेखी के चलते क्षेत्र में अवैध रूप से ईंट भट्टे संचालित हो रहे हैं। इन भट्टा संचालकों के पास न तो कोई लाइसेंस है और न ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाण पत्र। इसके बावजूद भी भट्टों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कार्यवाही तो दूर जांच तक नहीं करवाई जा रहीं है। सूत्रों की माने तो कई लोग अपने खेतों के अलावा शासकीय भूमि में ईंटों का उपयोग खुद लेने की आड़ में ईंटें बनाकर अन्य लोगों को बेच रहे है। बता दे कि ईंट भट्टा संचालकों को खनिज विभाग से ईंट बनाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है। साथ ही पर्यावरण विभाग की भी अनुमति लेनी पड़ती है, लेकिन क्षेत्र में संचालित ईंट भट्टों में शासकीय नियमों के पालन की अनदेखी की जा रहीं है।
बंजर हो रहे खेत, शासकीय भूमि को भी नुकसान :
जानकारों की माने तो ईंट भट्टा संचालित होने के बाद खेत बंजर हो जाता है। उस जमीन पर कोई फसल भी नहीं होती है। वहीं इनके द्वारा नदी व प्राकृतिक जल स्त्रोतों से भी बिना अनुमति व्यवसायिक उपयोग के पानी निकाला जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है। जानकारी अनुसार पाडल्या रोड, आगर रोड, इंदौर नाका सहित विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्रामीण जंगलों की आड़ में भी अवैध ईट भट्टे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। जिसकी प्रशासन को भनक तक नहीं है।
उचित कार्रवाई की जाएगी
मेरे संज्ञान में मामला अभी आया है, अगर बड़े पैमाने पर अवैध ईंट भट्टे का संचालन किया जा रहा है तो जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रोहित बम्होर, एसडीएम सारंगपुर