बेअसर सारे निर्देश : नही सुधर रही शहर की यातायात व मार्केट व्यवस्था शादी सीजन में प्रशासन द्वारा ट्रॉफिक व्यवस्था सुधारने नहीं लगाए जा रहे बेरिकेट्स

बेअसर सारे निर्देश : नही सुधर रही शहर की यातायात व मार्केट व्यवस्था
शादी सीजन में प्रशासन द्वारा ट्रॉफिक व्यवस्था सुधारने नहीं लगाए जा रहे बेरिकेट्स
सारंगपुर
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अब आमजन के लिए मुसीबत बनती जा रही है। यहां के पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों के तमाम निर्देश बेअसर साबित हो रहे है। हालात ये है कि न सिर्फ ओल्ड एबी रोड पर ट्रैफिक गड़बड़ हुआ बल्कि साथ ही सड़क पर लगातार अतिक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। चौराहों पर ऑटो वालों का कब्जा है, यात्री प्रतीक्षालय में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिस पर किसी का ध्यान नहीं है।
नपा कर रही अनदेखी :
गत वर्ष में नपा ने दुकानदारों का सड़को पर रखे समान को जप्त कर चालानी कार्रवाई की थी। लेकिन बाद में भेरू दरवाजा बाजार व्यवस्था बनाने नपा ने फॉलोअप नहीं लिया और न ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। यानी एसडीएम, तहसीलदार या कोई बड़ा अधिकारी आएगा तभी वे कार्रवाई कर पाएंगे। शायद इसी कारण उक्त कार्रवाई कुछ दिन चलकर यह अटक गई। अब फिर से व्यवस्थाएं बेपटरी है। लोगों का कहना है कि सब जैसा है वैसा ही रहेगा?
प्रशासन नही दिखाता सख्ती :
प्रशासन ने पूरी तरह से सख्ती भी नहीं दिखाई है, इसीलिए दोबारा यह स्थितियां बन रही हैं। लोगों में प्रशासन और पुलिस का कोई डर ही नहीं रहा है, इसीलिए मनचाहे कब्जे और अन्य काम करने को आतुर हो रहे है। प्रशासन की सख्ती बेअसर रही है। नपा प्रबंधन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी अनजान है। न कोई चालानी कार्रवाई और न ही कोई ट्रॉफिक नियंत्रण है।
सड़क पर ठेले सब्जी की दुकानें :
प्रशासन सख्ती का असर यहां नही चल पा रहा है। सर्वाधिक ट्रैफिक लोड वाले क्षेत्रों पर बेहद दयनीय स्थितियां बनी हुई है। न स्थायी रूप से ठेले हट पाए न ही सब्जी की दुकानें। सब वहीं का वहीं पैटर्न पर है, जिसमें फिर से वाहन चालक जूझ रहे हैं, लोग परेशान हो रहे हैं। मानो किसी को कोई लेना देना ही न हो। पूर्व में प्रशासन ने अपनी कार्रवाई कर ली, मानने वालों ने एक या दो दिन निर्देश मान लिए और फिर वही पुराने ढर्रे पर शहर है। जिसमें फिर वाहन चालक और आम नागरिक फंस रहे है।
लगाएंगे बेरिकेट्स, बनाएंगे चालान
भेरू दरवाजा रोड़ की ट्रॉफिक व्यवस्था में बिल्कुल सुधार किया जाएगा, शादी सीजन में बड़े वाहनों के प्रवेश रोकने बेरिकेट्स लगाए जाएंगे। साथ ही नपा के सहयोग से सड़को पर समान रखने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
आकांक्षा हाड़ा थाना प्रभारी सारंगपुर