सचिव जीआरएस समन्वय से कार्य करें, ईकेवायसी हर हाल में पूर्ण करे:कलेक्टर मिश्रा जनपद पंचायत सभाग्रह में आयोजित बैठक में कलेक्टर डा. गिरीश मिश्रा ने दी चेतावनी: कहा समय से कार्य पूर्ण करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहना, काम नहीं करने वालों को सस्पेंड करुंगा।

सचिव जीआरएस समन्वय से कार्य करें, ईकेवायसी हर हाल में पूर्ण करे:कलेक्टर मिश्रा
जनपद पंचायत सभाग्रह में आयोजित बैठक में कलेक्टर डा. गिरीश मिश्रा ने दी चेतावनी: कहा समय से कार्य पूर्ण करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहना, काम नहीं करने वालों को सस्पेंड करुंगा।
न्यूज, सारंगपुर।
समग्र ईकेवाईसी में सारंगपुर जनपद पूरे जिले में एक नंबर पर है इसका पूरा श्रेय पंचायतों की टीम को जाता है, जिन्होंने टीम भावना से मिलकर कार्य किया है। जो अभी पीछे है वे एक सप्ताह में कार्य को पुरा करे। सारंगपुर की पंचायतों के सचिव एवं जीआरएस समन्वय से कार्य करेंगे तो निश्चित तौर पर हर योजना में परिणाम अच्छा मिलेगा। यह निर्देश जनपद पंचायत सांरगपुर में शुक्रवार दोपहर को सचिव, जीआरएस एवं नगरपालिका सारंगपुर एवं नगर पंचायत पचोर के कर्मचारियों को समग्र ईकेवाईसी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने दिए। उन्होंने कहा कि पहली बार समीक्षा कर रहा हूं इसलिए माफ कर रहा हूं अगली बार जब समीक्षा करुंगा तो काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी करुंगा।
काम नहीं करोंगे तो फिर सस्पेंड हो जाओगे
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि कलेक्टर आपसे अलग नहीं है, आप अच्छा कार्य करेंगे तो प्रशंसा भी करेंगे, लेकिन काम में लापरवाही और बहाना बनाओगे तो फिर सस्पेंड भी किए जावोगे। हम सभी लोग मिलकर जनकल्याण के कार्य को पूरी प्राथमिकता से करना है किसी को अगर शासन की योजना का लाभ मिलता है निश्चित तौर पर हमें खुशी मिलती है कि जरुरतमंद को लाभ है और शासन की मंशा पूर्ण हो रही है।
एक मई से बिना ईकेवाईसी राशन नहीं मिलेगा
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक पंचायतें, नगरपालिका एवं नगरपंचायत ये बात नोट कर लें कि शासन के नियमों के तहत अगर परिवार में किसी सदस्य की ईकेवाईसी नहीं होगी तो एक मई से राशन नहीं मिल पाएगा। उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि लोगों को जागरुक कर अधिक से अधिक ईकेवाईसी का कार्य किया जाकर समाप्त करें।
कलेक्टर के समक्ष रखी आधार सेंटर खोलने की मांग
समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम पंचायत पड़ाना के जीआरएस रामबाबू गुर्जर एवं श्याम पाटीदार ने कहा कि कई लोगों के आधार में समस्या है अगर पड़ाना जैसी बडी पंचायत में आधार सेंटर खुल जाए तो लोगों सारंगपुर, तलेन, पचोर नहीं जाना पडेगा और आधार समय से अपडेट हो जाएंगे, तो ईकेवाईसी भी जल्दी हो जाएगी। कलेक्टर ने मांग को गंभीरतापूर्वक सुनकर जरुरी कदम उठाने का आश्वासन दिया।
पंचायतवार समीक्षा में बिगनोदीपुरा पंचायत की प्रशंसा, कईयों को नोटिस देने के निर्देश
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने ईकेवायसी में सबसे अच्छा काम करने पर बिगनोदीपुरा पंचायत के जीआरएस बंटी पालीवाल और सचिव चंदरसिंह वर्मा के कार्यो की प्रशंसा की। जबकि सबसे कम प्रगति वाली पंचायत तरलाखेड़ी, भूमका, काल्याखेड़ी, सिमरोल, सामगीघाटा की समीक्षा की और काम में गति लाने के निर्देश दिए। पांदा पंचायत के सचिव मोहनलाल पुष्पद को नोटिस देने, बारोल में 15 दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बुढनपुर पंचायत की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि लापरवाही मे सचिव प्रथम जिम्मेदार होंगे और सह सचिव बाद में। दोनो को नोटिस देने के निर्देश दिए गए। काचरिया पंचायत में आधार कैंप लगाने के निर्देश दिए। दराना पंचायत की समीक्षा में कलेक्टर ने एसडीएम रोहित बम्होरे को पंचायत का निरीक्षण कर जांच करने तथा सचिव घट्टिया बद्रीलाल को नोटिस देने के निर्देश दिए। अच्छा काम करने पर बिगनोदीपुरा सहित दोबड़ाजमीदार, गुलावता, कडलावद, कूपा, रोशिया, कांकरिया, मंुडलालोधा पंचायत की प्रशंसा की और सभी को प्रशंसा पत्र देने की बात कही।
नगरीय निकार्यो की वार्ड वार समीक्षा की
कलेक्टर ने पंचायतों के अलावा नगरीय निकायों की वार्डवार समीक्षा की। उन्होंने सारंगपुर नपा के वार्ड 1 से 8 और वार्ड 13 व 16 की समीक्षा करते हुए कार्य में गति लाने, सभी वार्डो की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। जबकि पचोर निकाय को लेकर निर्देश दिए कि सभी वार्ड प्रभारी अपने आपरेक्टर से संपर्क में रहे। सभी प्रभारी हितग्राहियों की सूची लेकर ईकेवायसी कराए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि पीडीएस की समग्र ईकेवायसी 50 फीसदी के लगभग पीडीएस के दुकानों में कार्य नहीं हुए है। इस दौरान करेडी के विक्रेता हेमराज और निपानिया के व्रिक्रेता को को नोटिस देने के निर्देश दिए। वही बुढनपुर के लिए एसडीएम को निर्देश दिए कि समीक्षा कर जांच करे और सचिव एवं पीडीएस विक्रेता से संमन्वय कर ईकेवायसी कराए।
पेयजल को लेकर की समीक्षा
कलेक्टर श्रीमिश्रा ने बैठक के दौरान ग्रामो एवं निकायों पेयजल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने विकासखंड स्तर जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत चयनित कार्यो के विरुद्ध प्रगतिरत कार्यो पर समीक्षा की। कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम रोहित बम्होरे, तहसीलदार आकाश शर्मा, सीएमओ दीपक रानवे, जेएसओ जितेंद्र जामरा, बीपीओ कमल राठौर, एएओ गोविंद प्रसाद गवली, पीसीओ जवाहर पांचाल, केके नंद, एडीइओ विरेंद्र कुमार, एसएसएसओ प्रीति मेवाड़े, डीईओ दिनेश तिवारी आदि उपस्थित थे।
बोले कलेक्टर
सारंगपुर में आए कलेक्टर डा. मिश्रा ने चर्चा में बताया कि समग्र ईकेवायसी एवं राशन ईकेवायसी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बहुत सारी पंचायतों ने अच्छा काम किया है, कम प्रगति वालो को नोटिस दिए है। नगरीय क्षेत्र में जहां पानी का संकट है वह डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया है। ग्रामीण क्षेत्र पेयजल अधिनियम के तहत एसडीएम को अधिकृत किया गया है। बोरिंग प्रतिबंधित किया गया है, बिना अनुमति के बोर पर राजसात की कार्रवाई करे, और निजी बोर को अधिग्रहण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि पिछले साल हमने 90 हजार मेट्रिक टन गेहूं खरीदा था और इस बार 109 खरीदी केंद्र पर 1 लाख 40 हजार मेट्रिक टन गेहूं खरीद चुके है। संभावना है कि जिले में ढाई से पौने तीन लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीद लेंगे।