महात्मा फुले चौराहे पर यात्रियों की सुविधा के लिए शीतल प्याऊ का हुआ शुभारंभ

महात्मा फुले चौराहे पर यात्रियों की सुविधा के लिए शीतल प्याऊ का हुआ शुभारंभ
सारंगपुर।
महात्मा फुले समता परिषद के सदस्यों द्वारा बस स्टैंड के पास महात्मा फुले चौराहे पर गुरुवार को समाज के पदाधिकारी द्वारा फीता काटकर निशुल्क शीतल प्याऊ का शुभारंभ किया गया। महात्मा फुले समता परिषद जिला अध्यक्ष मनोज पुष्पद एवं भेरू दरवाजा पंचायत सचिव सुरेश पुष्पद ने बताया कि बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्रियों तथा हाईवे से निकलने वाले यात्रियों को भीषण गर्मी में शुद्ध एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए शीतल प्याऊ का शुभारंभ किया गया। गर्मी में आम लोगों को राहत मिल सके। इस दौरान मनोज पुष्पद द्वारा सभी का दुपट्टा डालकर स्वागत किया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम बागवान, महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष ओम पुष्पद, तलेनी पंचायत अध्यक्ष जगदीश पुष्पद, बागकुआ टंकी पंचायत अध्यक्ष केैलाश वर्मा, पार्षद राकेश पुष्पद, ओम पुष्पद राधिका, पुरुषोत्तम वात्रे, देवकरण पुष्पद, भगवान दास पुष्पद, हरिनारायण पुष्पद, मनोज शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वही 11 अप्रैल को महात्मा फुले जयंती के उपलक्ष में वाहन रेली सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर वाहन रैली एवं कार्यक्रम प्रभारी जगदीश पुष्पद तलेनी को बनाया गया। उनका फूल माला पहना कर समाज जनों ने स्वागत किया।