दो दिन पहले हुई युवक की हत्या के दो नाबालिग आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा एसडीओपी बोले: तकनीकी सहायता व सतत निगरानी से मिली बडी सफलता।

दो दिन पहले हुई युवक की हत्या के दो नाबालिग आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा
एसडीओपी बोले: तकनीकी सहायता व सतत निगरानी से मिली बडी सफलता।
राजगढ़//
सारंगपुर में 2 अप्रैल को घटित हत्याकांड के मामले में सारंगपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्या में लिप्त दो नाबालिग आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। शुक्रवार शाम को एसडीओपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि दो अप्रैल को फरियादी अरबाज पिता आरिफ शाह निवासी किडी रोड नागरची इमली सारंगपुर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके छोटे भाई अरमान की पुरानी रंजिश के चलते आरोपितों द्वारा हत्या कर दी गई एवं रिहान व अल्ताफ के साथ छुरा व लठ्ठ से मारपीट की है। एसडीओपी श्रीसिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में सादिक उर्फ अद्दू, शाहरूख पिता रशीद, मेहमूद पिता मेहबूब, अयान पिता मेहबूब, रिजवान पिता अज्जु, अरबाज पिता रिजवान, सफिया पिता अब्दुल रफीक सहित अन्य 05-06 अज्ञात व्यक्ति सभी निवासी सारंगपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 144/25, धारा 103(1), 109, 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। एसडीओपी श्रीसिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा द्वारा हत्या के आरोपियो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। उनके नेतृत्व में थाना प्रभारी सारंगपुर द्वारा आरोपियो की तलाश के लिए टीम गठित की गई। तकनीकी सहायता व सतत निगरानी से बडी सफलता मिली है। हमारी टीम ने 3 अप्रैल को मुखबिर से सूचना पर अपराध क्रमांक 144/25 के दो बाल आरोपियो को जालपा माता मंदिर, क्षेत्र राजगढ से अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया, जिन्हें बाद में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक शंकुतला बामनिया, एसआई गुंजा जमादार, एएसआई आनंदीलाल, प्रधानारक्षक कमलसिंह, नवीन राजपूत, सतीश परमार आदि का योगदान रहा।