आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद चाकू से हुए हमले से एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर शाजापुर रेफर

मृतक के परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी पर अड़े, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज 6 लोगों पर मामला दर्ज

सारंगपुर।

नगर के कीड़ी रोड निगार्ची इमली के दो मुस्लिम परिवारों में बुधवार को आपसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया है। विवाद इतना बढ़ गया कि घटना में एक पक्ष ने मोहल्ले के तीन युवकों पर चाकू से हमला बोल दिया। घायलों को पुलिस द्वारा रहवासियों की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया। जहां चिकत्सक नयन नागर ने अरमान पिता आरिफ 20 वर्ष निवासी निगार्ची इमली को मृत घोषित कर दिया। वही रिहान पिता रईस, अल्ताफ पिता आरिफ (अंडा) निवासी निगार्ची इमली का डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में शाजापुर रेफर किया है। जानकारी मिली है कि घटना स्थल पर पुलिस पहुंचने के बाद से दूसरा पक्ष फरार हो गया है। लोगों के अनुसार, दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग घायल हैं। लेकिन अभी तक कोई शिकायत लेकर थाना नहीं पहुंचा है। वही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अद्दू, महमूद, फरियाद निवासी निगार्ची इमली सहित 3 अन्य लोगों पर हत्या करने वाले युवकों पर मामला दर्ज किया है। वही मृतक के परिजनों की शिकायत पर अन्य आरोपियों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
घटना बुधवार को दोपहर लगभग चार बजे की है। बताया जा रहा है कि हमले में घायल दोनों मुस्लिम परिवारों में पुरानी रंजिश चली आ रही है। बता दे कि इन्हीं परिवारों की पुरानी रंजिश के चलते अस्पताल रोड पर 17 सितंबर 2024 की रात बाइक सवार तीन लोगों ने स्थानीय पत्रकार सलमान की भी हत्या का मामला सामने आया था। इस घटना को भी पुरानी रंजिश से जोड़ा जा रहा। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस हत्या में किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया है। वही मृतक अरमान के परिजनों ने पत्रकार सलमान के परिजनों पर बदला लेने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई :

घटना के बाद पुलिस एसडीओपी अरविंद सिंह, थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया की घटन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अस्पताल में पुलिस बल तैनात है। घायलों का इलाज शाजापुर जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है। वहीं पचोर थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा, लीमाचौहान और सारंगपुर थाने का पुलिसबल एसडीओपी सिंह के नेतृत्व में जांच में जुटा है।