भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ मां बिजासन धाम पर 108 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ राज्यमंत्री ने की माता बिजासन की पूजा, सांसद भी कार्यक्रम में हुए शामिल।

भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ मां बिजासन धाम पर 108 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ
राज्यमंत्री ने की माता बिजासन की पूजा, सांसद भी कार्यक्रम में हुए शामिल।
सारंगपुर
सारंगपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बिजासन भैसवामाता जी धाम पर 108 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ की शुरूआत रविवार सुबह 8 बजे भव्य कलशयात्रा निकालकर की गई। कलश यात्रा मे 500 कन्या शामिल हुई। कलशयात्रा ढोल नगाडों ओर बैंड बाजा के साथ अरनिया रास्ते से हनुमान मंदिर पर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, सांसद रोडमल नागर, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवनारायण नागर ने पूजन कर यात्रा की शुरुआत की। आसपास के 40 गांव की महिलाएं एवं श्रद्धालु शामिल हुए। करीब तीन किलोमीटर के दायरे में फैली विशाल यात्रा को देखने के लिए भारी भीड़ देवी धाम पर उमड़ी। मां बिजासन माता दर्शन कर यज्ञशाला में पहुंची।
उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बिजासन भैसवामाता राजगढ ही नहीं बल्कि पुरे प्रदेश के लिए खास बनता जा रहा है। क्योंकि भैसवामाता धाम पर आने वाले भक्तों की संख्या हर साल बढ रही है। उसका कारण यह कि की नवरात्रि में भक्तों द्वारा मां बिजासन के मंदिर पर उल्टा स्वास्तिक बनाकर जाता है और जो भी मांगता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती हैं।
मां के चढावे में विदेशी मुद्रा भी आई
नो दिनो में यह लाखों भक्त मातारानी के दर्शन करने आएंगे। हाल ही में माघ मेले के बाद जब दान पेटी खोली गई तो जापान दक्षिण कोरिया देशों की मुद्रा निकली थी। ये न अब राजगढ की माता रही बल्कि देश और विदेश से भी यह दर्शन करने आते हैं।
लाखों लोग करेंगे दर्शन, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ते इंतजाम
रविवार से शुरू हुआ 108 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ में बडी संख्या में भक्तों को पहुंचने का अनुमान है। जिसको लेकर जिला प्रशासन व जिला पुलिस ने 2 पाकिर्ंंग स्थल बनाए गए। जिसमें भारी, मध्यम और दुपहिया वाहनों के लिए
अलग-अलग जगह तय की गई। पेयजल के लिए जगह-जगह शुद्ध पेयजल केम्प, अस्थाई चिकित्सालय व चलित शौचालय बनाए गए ताकि श्रद्धालूओ को असुविधा न हो। साथ ही कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने रघुवीर सिंह धाकड; को सुरक्षा प्रभारी नियुक्त किए गए। लीमाचौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि पुलिस बल में लीमाचौहान थाने के अलावा सारंगपुर, पचोर, तलेन सहित जिले के थानों से पुलिस बल व मंदिर सुरक्षा के लिए एस एफ अतिरिक्त बल के एक चार के गार्ड तैनात किए गए।
भव्य सात मंजिला बनाई गई यज्ञ शाला
भव्य व विशाल यज्ञशाला बनाई गई यज्ञशाला के शिखर का कार्य कुशल कारीगरों द्वारा पूर्ण रूप देकर 51 फ़ीट की ऊँचाई पर कलश वा ध्वज को स्थापित किया गया है। कुल 7 मंजिल में पूर्ण की गई है, जो कि बिहार के दरभंगा जिले के 20 साल से अधिक अनुभवी कारीगर, एवं उनके पूर्वजों के अनुभव के आधार पर 14 कुशल कारीगरों द्वारा 20 दिन में की गई है। यज्ञ शाला के निर्माण बाँस, लिप्टिस ओर नारियल की रस्सी का उपयोग किया गया है। यज्ञ शाला में छाँव के लिए चटाई का उपयोग भी हुआ है, जो बिहार के कुशल कारीगरों द्वारा बनवाकर मंगवाई गई है। महायज्ञ अवसर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साफ सफाई के लिए ट्रस्ट समिति के सफाई कर्मियों की सेवाएं ली जाएगी। नगर पालिका सारंगपुर, पचोर, एवं खुजनेर, छापीहेड़ा नगर पालिका से सफाई कर्मी लगाए जाएंगे एवं आस्थाई शौचालय सहित फायर ब्रिगेड भी यही से लगाए जाएंगे। यज्ञ आचार्य पंडित इंद्रजीत पाराशर एवं संजय कृष्ण व्यास ने बताया की एक कुंड पर एक जोड़ा घी की आहुति एवं तीन जोड़े शाकल्या आहुति दे सकते है। इसी के साथ हर कुंड पर एक एक पंडित मंत्रोचार के लिए रहेंगे वही करीब बीस पंडित स्वास्ती वचन एवं दुर्गा पाठ करेंगे यज्ञ में करीब डेढ़ सौ विद्वान पंडित मौजूद रहेंगे। वही रामकथा का आयोजन श्यामजी मनावत उज्जैन के मुखारबिंद से हो रहा है।
मंत्री बोले:
नवरात्रि के पावन प्रथम दिवस पर माँ बिजासन भेसवा माताजी के चरणों में चूनर अर्पण कर विधिवत पूजन-अर्चना करने के बाद माँ बिजासन धाम भेसवा माता के दरबार में कलश यात्रा का पूजन कर भक्तिमय यात्रा की शुभ शुरुआत की। इस अवसर पर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि माँ की कृपा हम सभी पर बनी रहे और यह नवरात्रि हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए।