मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज करेंगे जिला अस्‍पताल का लोकार्पण ।

विभिन्‍न विकास कार्यों का भी करेंगे भूमि पूजन ।

राजगढ।

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजगढ़ के भ्रमण पर आएंगे। अपने भ्रमण के दौरान डॉ. यादव यहां 40 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित जिला चिकित्‍सा भवन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान शौर्य स्‍मारक का भी लोकार्पण किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में स्‍टेडियम ग्राउण्‍ड में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्‍न निर्माण कार्यक्रम का भूमिपूजन एवं हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। 

कार्यक्रम में  विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप, प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास  नारायण सिंह पंवार, सांसद  रोडमल नागर, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष चन्‍दर सिंह सौंधिया, विधायक राजगढ़ अमर सिंह यादव, विधायक खिलचीपुर  हजारीलाल दांगी, विधायक नरसिंहगढ़  मोहन शर्मा, दिशा के सदस्‍य एवं जिला भाजपा अध्‍यक्ष  ज्ञानसिंह गुर्जर एवं नगर पालिका अध्यक्ष  विनोद साहू उपस्थित रहेंगे।