भैंसवा माता मंदिर में शतचंडी यज्ञ एवं राम कथा की तैयारी को लेकर यज्ञ समिति की बैठक संपन्न। मंत्री  एवं सांसद ने किया विश्राम भवन का लोकार्पण।
     
सारंगपुर //  

चैत्र नवरात्री में 29 मार्च से लेकर 6अप्रेल तक भैंसवा माता में मां बिजासन  के दिव्य और चमत्कारिक स्थान  पर होने वाले शतचंडी महायज्ञ  एवं श्री राम कथा की तैयारियों को लेकर   शनिवार को भैंसवा माता के प्रगति संस्थान में आयोजन समिति व ट्रस्ट समिति की  आवश्यक बैठक मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल एवं सांसद रोडमल नागर की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई । यज्ञ को निमित्त बनाकर   माँ का भव्य दरबार 25करोड़ की लागत से सजाया जा रहा है। माताजी की पहाड़ी पर स्थाई पक्की यज्ञ शाला, वैदिक पाठशाला, योगशाला,   विश्राम गृह,   व्यावसायिक दुकानों का निर्माण, भक्त निवास सहित अनेक प्रकल्प के माध्यम से यह स्थान जनहितैषी बनता जा रहा है। 
 शनिवार को  राज्यमंत्री गोतम टेटवाल, सांसद रोड़मल नागर, पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय, जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर,निर्मल जैन एस डी एम रोहित बम्होरे, तहसीलदार आकाश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियो एवं प्रशासनिक अमले की उपस्थिति मे  मन्दिर निर्माण एवं   चतुर्थ 108 कुंडीय यज्ञ के लिये यज्ञ समिति की बैठक  में समिति सदस्यों ने सुझाव दिये की  हम वर्ष भर ही मन्दिर निर्माण के लिये चार वर्ष से काम करते हुए यज्ञ के समय दो माह तक गाँव  गाँव जाकर भक्तो से  यज्ञ में जोड़े से बैठने के लिए एवं मन्दिर निर्माण  मे सहयोग करने के लिये प्रेरित करते है।  यज्ञ के निमित्त बनायी गयी 10टीम गाँव गाँव जाकर संपर्क कर रही  है। आने वाले भक्तो को  पार्किंग में वाहन को सुरक्षित एवं यातायात व्यवस्था बनाये के लिये खडे करवाये जायेंगे। यज्ञ के   लिये 800  क्विंटल लकड़ी का   संगृह कर  यज्ञशाला का मरम्मत करवाया गया है।   कलश यात्रा,  ग्रन्थ पूजन, संत पूजन, दीपदान, बिजली, पानी, साउंड आदि की व्यवस्था के प्रभारी बनाकर उन्हें जिम्मेदारी दी गयी है। 
 मंत्री गोतम टेटवाल एवं सांसद रोड़मल नागर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की हमें धार्मिक आयोजन एवं मन्दिर निर्माण के  लिये भक्तो से धन तो इकट्ठा करना ही पड़ेगा।  बिना अर्थ के सब व्यर्थ है। जितना पैसा होगा उतना यह स्थान भव्यता लेगा। 
 बैठक के बाद भक्तो के लिये बनाया गया   विश्राम भवन एवं योग शाला का लोकार्पण किता गया।  बहार से आने वाले  भक्तो के लिये  विश्राम भवन नहीं होने  से  उन्हे रात मे ठहरने की समस्या रहती थी अब रेस्ट हाउस में 10परिवार तक आराम से रुक सकेंगे। योगशाला का भी भवन एवं हाल बन  जाने से स्वस्थ रहने के लिए योगा करने में आसानी रहेगी। योग शिक्षक की भी व्यवस्था की है। कार्यक्रम का संचालन राजेश भंडारी ने किया।
बैठक में सभी विभागों के अधिकारी में बड़ी संख्या में यज्ञ समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।