होली के रंगो के साथ समाज में बांटे खुशियों के रंग, खुशनुमा माहौल में उठाए पर्वो का आंनद
इस होली पर ले जल संरक्षण का संकल्प, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बुद्धिजीवियों ने जनसमुदाय से की पानी बचाने की अपील

न्यूज, सारंगपुर।
बसंत ऋतु में मनाए जाने वाले होली पर्व पर वैसे तो अनेकों रंगों की बौछार लेकर आता है। रंगों का त्यौहार मनाने के लिए हम वैसे तो तैयार रहते है। लेकिन दिलों में प्यार रंगों को इस पर्व पर भी मिलाने के लिए दस बार सोचते और फिर हम मनभेद को नहीं भेद पाते है। इस होली पर क्यों न हम सब मिलकर अपने जीवन के साथ ही आम लोगों के जीवन में भी प्यार और खुशियों के रंगों को भरे और जनप्रतिनिधि-अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र एवं प्रदेश को तरक्की की राह पर लाने के लिए शासन की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाए।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से पर्वो को एकता-भाईचारे और आपसी मोहब्बतों के साथ मनाने को लेकर..
जनकल्याण का संकल्प ले हर एक व्यक्ति।
होली पर्व पर जिस प्रकार हम एक दूसरे गले लगकर रंग लगाते है और सारे सिकवे-गिले भुलकर खुशियां मनाते है, इसी प्रकार इस होली पर यह संकल्प ले की सामाजिक समरसता के साथ जनकल्याण के काम करेंगे और जनता को विकास के पथ पर आगे लाने और सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ जन-जन पहुंचाने के लिए कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करें।
गौतम टेटवाल, सारंगपुर विधायक एवं राज्यमंत्री मप्र।
--
एक-दूसरे की मदद करें
नौकरी में आने के बाद पता चला कि जिदंगी दूसरों की मदद के लिए बनी हुई है। दिन में कई बार ऐसे प्रकरण सामने आते है कि मदद करना ही पड़ती है। सभी को इस रंगों के पर्व पर एक-दूसरे की मदद करने की शपथ लेना चाहिए। जलसंरक्षण के लिए आगे आए।
रोहित बम्होरे, एसडीएम, सारंगपुर।

शासन की योजनाएं पहुंचे अंतिम व्यक्ति तक
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले शख्स तक पहुंचे और उसको लाभ मिलें तथा उसका जीवन भी अग्रसर हो सकें तो हमारा जीवन सार्थक होगा।
कृपाल पैरवाल,प्रभारी सीईओ, जनपद पंचायत, सारंगपुर।

हमारे जरिए किसी का काम होे जाए तो खुशी मिलती है
नगरपालिका अध्यक्ष बनने के बाद जब ऑफिस जाता हूं और कोई काम के लिए आता है और उसका काम होने पर जब वहां धन्यवाद देने आता है तो बड़ी खुशी मिलती है। रंगों के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं। सभी नागरिकों से अपील है कि इस होली जलसंरक्षण का संकल्प ले, और पानी का अपव्यय न करें। सफाई का विशेष ध्यान रखे।
 पंकज ललित पालीवाल, नपाध्यक्ष, सारंगपुर।
रंगो की तरह रहे सभी खुश
यह पर्व ही रंगों का है। हर आम से लेकर खास आदमी के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते है। लेकिन सभी को हिम्मत नहीं हारना चाहिए, क्योंकि संकट क्षणिक रहता है। रंगों की तरह ही सभी को खुश होकर जीवन व्यतीत करना चाहिए।
दीपक रानवे, सीएमओ, नपा, सारंगपुर।
कुछ गलत होता है तो दुख होता है
पुलिस विभाग में आने के बाद कहीं बार जाने-अनजाने में कुछ गलत हो जाता है तो बड़ा दुख होता है, लेकिन फिर हमेशा हम व हमारी पूरी टीम मदद को तैयार रहती है। रंगों के पर्व पर सभी को मिल-जुलकर रहने की उन्होंने बात कहीं। शांति-भाईचारे के साथ रंगो के इस त्यौहार को मनाए और खुशियां बांटे। दूसरो को प्यार बांटेंगे को दिल को सुकून मिलेगा।
 अरविंद सिंह, एसडीओपी, सारंगपुर।

पानी बचाकर मनाएं पर्व
होली पर्व पर सबसे ज्यादा पानी का नुकसान होता है। सभी से मेरी अपील है कि पानी बचाकर ही यहां पर्व मनाएं ताकि हम दूसरों के लिए प्ररेणा बन सकें।
आकाश शर्मा, तहसीलदार, सारंगपुर।
एक दूसरे को रंग लगाकर मिठास घोलें
प्रेम के साथ होली मनाएं। एक दूसरे को रंग लगाकर मिठास घोलें और दिलों की कडवाहट को मिटा दें। गले मिलना केवल दिखावटी न हो। होली जैसे त्योहार परंपराओं को निर्वहन के साथ ही सामाजिक रूप से जुडने का अवसर प्रदान करते हैं।
निर्मल जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता।

प्रेम और सौहार्द के साथ होली मनाएं
सभी शहरवासियों का जीवन रंगों से भरा रहे। प्रेम और सौहार्द के साथ होली मनाएं। जल और पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखें।
डा. राजेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, हिउंस,सारंगपुर।

दूरियों को मिटाकर होली खेल
होली रंगों के माध्यम से खुशी और प्रेम का संदेश देती है। इसी प्रकार हम भी इसका पालन करें, अपने बीच की दूरियों को मिटाकर होली खेलें, केमिकल के रंगो से बचाव के लिए सावधानी बरतें।
निलेश वर्मा, भाजपा नेता, सारंगपुर।

आपसी प्रेम भाईचारा के तहत त्यौहार को मनायें।
शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं। डीजे का प्रयोग होली में न हो, इसका ध्यान रखा जाये। होली में जोर जबरदस्ती रंग या गुलाल नहीं लगायेंगे। आपसी प्रेम भाईचारा के तहत त्यौहार को मनायें।
प्रदीप सादानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता