छाने लगी होली रौनक: रंग- पिचकारी और मुखौटों से सज गया बाजार शहर में 85 जगहों पर होगा होलिका दहन व सुरक्षा में जवान रहेंगे तैनात

छाने लगी होली रौनक:
रंग- पिचकारी और मुखौटों से सज गया बाजार
शहर में 85 जगहों पर होगा होलिका दहन व सुरक्षा में जवान रहेंगे तैनात
न्यूज, सारंगपुर।
होलिका उत्सव को लेकर बाजार में रौनक छाने लगी है। भेरुदरवाजा मार्ग पर रंग-गुलाल-पिचकारी की दुकानें सज गई हैं। शहर में होलिका पूजन और दहन के समय को लेकर पंचांग भेद के कारण असमंजस की स्थिति के बीच शहरवासियों ने 13 मार्च को रात 11 बजे बाद होलिका पूजन व दहन का निर्णय लिया है। धुलेंडी 14 मार्च को मनाई जाएगी और परंपरागत गेर निकलेगी। होलिका उत्सव को लेकर अन्य त्योहारी की तरह रौनक देखने को मिल रही है। शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में छोटी-बडी रंग-गुलाल व पिचकारियों की दुकानें सज रही हैं। सबसे ज्यादा भेरुदरवाजा मार्ग पर दुकानें लगी हैं। होली के दिन इनकी संख्या और बढ जाएगी। कारोबार से जुडे लोगों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की ग्राहकी तो शुरू हो गई लेकिन शहरी क्षेत्र की ग्राहकी आज से शुरू होगी। थोक-खेरची व्यापार करने वाले अंकुर ने बताया कि इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। हर्बल रंग-गुलाल सहित पिचकारियों के भाव में 10 फीसदी की मामूली बढोतरी है।
समाजसेवी गोकुल दंडवानी ने बताया कि सामूहिक होलिका दहन के माध्यम से हमारा प्रयास रहता है कि शहरवासी एक जगह एकत्रित होकर रंगबिरंगे त्योहार को एक दिन पूर्व से उत्साह के साथ मनाएं। शहर में होली महोत्सव की शुरुआत सामूहिक होलिका दहन से होती है।
हर्बल रंग की मांग ज्यादा
व्यापारियों ने बताया कि लोग सालों से सूखे रंग-गुलाल ज्यादा खरीदते हैं। इसमें भी अब कुछ सालों से हर्बल रंग-गुलाल की मांग हर साल लगातार बढ रही है। इस बार भी ज्यादा मांग है। जो 80 से 250 रुपए किलो तक आ रहे हैं। बाजार में 1 किलो की जगह 80 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के पैकेट ज्यादा बिकते हैं।
शहर में 85 जगहों पर होगा होलिका दहन व सुरक्षा में जवान रहेंगे तैनात
हिंदू उत्सव समिति की तरफ से बताया 85 जगहों पर 13 मार्च की रात को होलिका दहन होगा। शाम 7 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक अलग-अलग जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा। होलिका दहन वाली जगहों पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
यह रहेगा होली उत्सव का छ: दिवसीय कार्यक्रम
हिंदु उत्सव समिति अध्यक्ष डा. राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि पंरपरानुसार होली का पर्व मनाया जाएगा। जिसके तहत छ: दिवसीय कार्यक्रम होंगे। 13 मार्च को रात्रि 7 बजे होलीका पूजन, रात्रि 8 बजे सुंदरकाड पाठ बाल रुप हनुमान मंदिर पुराना बसस्टैंड पर होगा। 14 मार्च को प्रात: 5 बजे होलिका दहन, प्रात: 8 बजे शोकाकुल परिवारों के यहां रंग का कार्यक्रम, दोपहर 2:30 बजे चाचड का आयोजन होगा। 15 मार्च को रात्रि 8 बजे भजन संध्या बरसाने की होली, हास्य व्यंगो की बौछार के साथ फूलो की होली मुखर्जी चौक पर होगी। 16 मार्च को कबड्डी प्रतियोगिता रात्रि 8 बजे नवीन बस स्टैंड सारंगपुर तथा 17 मार्च रात्रि 8 बजे बस स्टैंड पर कवि सम्मेलन एवं राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का नागरिक अभिनंदन होगा। जबकि 19 मार्च को रंगपंचमी पर्व रंगारंग गेर के साथ मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत पुराना बस स्टैंड बाल रुप हनुमान मंदिर से दोपहर दो बजे होगा और समापन बस स्टैंड पर किया जाएगा, जहां नपा द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी।