सारंगपुर सब डिवीजन में 17 गांवो की बिजली सप्लाई की बंद, छाया अंधेरा
बिल जमा न करने वालों के खिलाफ वसूली अभियान, 32 ट्रांसफार्मरों को बंद कर उतारा
सारंगपुर के तीनो डीसी में साढ़े 44 करोड बिल बकाया, 16.23 वसूली का लक्ष्य
अब तक 96 लाख रुपये की वसूली हुई

न्यूज, सारंगपुर।

छूट देने और कई योजनाएं चलाने के बावजूद बिजली उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा नहीं किए तो बिजली कंपनी को कडा कदम उठाना पडा। उपभोक्ताओं पर बिजली बकाया बढने से गांव की ही बिजली सप्लाई बंद कर दी और उपभोक्ताओं के घर कुर्की के आदेश भेजे गए है। दरअसल सारंगपुर सब डिवीजन के तीनो डीसी मऊ, सारंगपुर और पाडल्यामाता में साढ़े 44 करोड बकाया है और विद्युत अधिकारियों को 16.23 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सौंपा गया है, कंपनी ने अब तक कुल 96 लाख स्र्पये की वसूली कर ली है।
सारंगपुर सब डिवीजन के तहत तीन डीसी में हजारों उपभोक्ताओं है। सैकड़ो ऐसे है, जिन्होंने आज तक बिजली बिल जमा नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं के बिलों की संख्या करोडों में पहुंच गई है। कंपनी द्वारा विद्युत एक्ट के तहत वसूली के लिए कुर्की नोटिस जारी किए गए है। जहां नोटिस के बाद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे है। ऐसे स्थानों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है।
गांवों में फैला अंधेरा
चेतावनियों के बावजूद उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किए थे। ऐसे गांवों में करीब हजारों की संख्या में उपभोक्ता दर्ज है। इनमें से अधिकांश ने पुराना बिजली का बिल जमा नहीं किया है। इसके चलते सप्लाई बंद करा दी गई है। जिससे पूरे 17 गांव में अंधेरा फैल गया है। सबसे ज्यादा परेशानी बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं को हो रही है। इसके साथ ही फसलों की अंतिम सिंचाई न होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
उपभोक्ताओं के खिलाफ भेजे नोटिस
सहायक यंत्री अरविंद रानोलिया ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डिवीजन के 17 गांवों में शतप्रतिशत बिल बकाया पडा है। उन गांवों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। जबकि 32 ट्रांसफार्मर उतारे गए है। उपभोक्ताओं के खिलाफ कुर्की आदेश जारी किए गए है। अब इन गांवों की बिजली चालू बिल जमा होने के बाद की जाएगी।
साढे 44 करोड रुपये बिजली बिल बकाया
दरअसल सारंगपुर सब डिवीजन में साढ़े 44 करोड रुपये बकाया है। कंपनी ने तीनों डीसी से 16.23 करोड रुपये वसूली का लक्ष्य स्थानीय अधिकारियों को दिला है। इसके तहत डीसी वार अगर देखे तो सारंगपुर डीसी पर 10.76 करोड बकाया के विरुद्ध 6.38 करोड वसूली लक्ष्य है। जबकि मऊ में 19.69 करोड बकाया पर 4.95 करोड वसूली लक्ष्य तथा पाडल्यामाता डीसी में 14.04 करोड बकाया पर 4.90 करोड वसूली होना होना। इसके तहत चलते सारंगपुर डीसी में 6 ट्रांसफार्मर उताकर 5 गांवो की बिजली बंद की गई है और अब तक  34 लाख वसूली, मऊ डीसी में 5 ट्रंासफार्मर उतारे है और 5 गांवो की बिजली काटती है और 30 लाख की वसूली तथा पाडल्यामाता में सबसे ज्यादा 21 ट्रांसफार्मर उताकर 7 गांवो की बिजली काटी गई है और अब तक 32 लाख रुपये की वसूली हुई है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे राजस्व वसूली अभियान में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कडी कार्रवाई की गई।
बोले जिम्मेदार
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और अनधिकृत और अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करने वालों के साथ ही बकाया बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है। कंपनी के निर्देशानुसार सघन चेकिंग अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अमानक स्तर के प्रतिबंधित तारों का उपयोग कर अनधिकृत रूप से विद्युत का उपयोग करते पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपने बकाया बिजली बिलों के साथ ही वर्तमान देयकों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें तथा बिजली का अवैध और अनाधिकृत उपयोग न करें। हमनें अमले को निर्देश दिए है कि बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि और लंबित बिजली बिलों की वसूली की कार्रवाई साथ-साथ करें। जिन क्षेत्रों में उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा कर रहे हैं, वहाँ कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
अरविंद रानोलिया, सहायक यंत्री, मप्रमक्षेविविकं, सारंगपुर।
--