मेडिकेयर कॉलेज सारंगपुर के द्वारा लैब टेक्नीशियन दिवस के अवसर पर कैंसर जैसे भयावह बीमारी के प्रति जनमानस को किया जागरूक 

सारंगपुर//

लैब टेक्नीशियन सप्ताह के प्रथम दिवस पर मेडिकेयर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस  सारंगपुर के छात्रों द्वारा मुखर्जी चौक पर कैंसर जागरूकता पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के माध्यम से कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर जानकारी दी गई, जिससे आमजन इस गंभीर बीमारी के प्रति अधिक सतर्क हो सकें।
नुक्कड़ नाटक में बी. एम. एल. टी. के छात्र अंकित  रिमझिम, रानू, रामराज, विनायक, मधु, प्रीति, प्रियंका, अशोक, गोविन्द, महेंद्र और शिवानी ने भाग लिया। इसके साथ ही कॉलेज के अन्य छात्रों ने भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया और इस जागरूकता अभियान को सफल बनाया।
इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक संगीता गौर, आयुष गुप्ता, दिनेश बिरला, मुस्कान मंसूरी, सुनैना सेन, डॉ दुर्गा झा, डॉ अविनाश पांडे, डॉ तन्मय सोलंकी और साबिया खान, कल्पना पाटीदार आदि शिक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों की इस पहल की सराहना की और कहा कि लैब टेक्नीशियनों की भूमिका केवल जांच करने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज के अन्य छात्र एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और इस प्रयास की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि लैब टेक्नीशियन वीक के तहत आगे भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आवश्यक हैं।