राजगढ़ में बनेगा खाटू श्याम मंदिर, निशान चढ़ाकर हुआ भूमि पूजन।

राजयोग मंदिर परिसर में बनेगा बाबा श्याम का भव्य मंदिर। 

बाबा की ज्योत के साथ भजन संध्या का हुआ आयोजन। 

राजगढ़। 
राजस्थान के जयपुर शहर से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खाटू नगरी में विराजमान खाटू नरेश देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी प्रख्यात है।फागण के महीने में यहां लाखों लोग निशान यात्रा के साथ ही बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। क्योंकि महाभारत ग्रंथ के अनुसार बाबा को हारे का सहारा माना जाता है यहां पहुंचने वाले श्याम भक्तों की मनोकामनाएं भी पूरी होती है और जो व्यक्ति अपने कामकाज व निजी जीवन में असफल हो चुका है अगर वह भी बाबा की शरण में पहुंचता है तो उसे भी सफलता हासिल होती है। पहले यहां पहुंचने वाले श्याम भक्तों की संख्या सीमित हुआ करती थी।लेकिन जब से बाबा श्याम की ज्योत, संकीर्तन के आयोजन देशभर में होने लगे तब से अलग-अलग शहरों में भी बाबा के भव्य मंदिर बन चुके हैं। और आज राजस्थान के खाटू नगरी में लाखों लोग फागन महीने में पहुंचकर दर्शन लाभ ले रहे हैं। राजगढ़ जिले की बात करें तो यहां भी जिले का यह चौथा मंदिर होगा क्योंकि सबसे पहला मंदिर खुजनेर धाम में बना है उसके बाद ब्यावरा, खिलचीपुर और अब जिला मुख्यालय पर राजयोग महादेव मंदिर परिसर में अस्पताल रोड पर राजयोग महादेव मंदिर समिति द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है। फागुन महीने की ग्यारस सोमवार को विधिवत नगर वासियों व बाबा श्याम समिति के माध्यम से राजयोग महादेव मंदिर परिसर में निशान पूजन कर बाबा का निशान पहराया गया ।वहीं मंदिर बनने वाले स्थान पर भूमि पूजन राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू जो की मंदिर समिति के संयोजक के रूप में काम कर रहे हैं ने निशान फहराया व मंदिर का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सैकड़ो श्याम भक्त व नगर वासी मौजूद रहे। साथ ही सोमवार मंगलवार की रात्रि में बाबा श्याम की ज्योत के साथ ही विशाल भजन संध्या का आयोजन भी श्याम भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में किया गया।।