कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया उर्स मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण ।

राजगढ // 
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा द्वारा उर्स मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही आवश्यक इंतजामों के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने उर्स मेला क्षेत्र में समस्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि प्रत्येक घंटे मे मेला क्षेत्र के रास्ते वाले स्थान पर भ्रमण करें। दुकानदारों के ठेले रास्ते वाले स्थान के बीच में नहीं रहना चाहिये। प्रत्येक दुकान पर पुलिस अधिकारी के समन्वय से फायर सेफ्टी, रेत एवं आग से बचने के अन्य साधन होने चाहिये। साथ ही मेला क्षेत्र में सीसीटीवी एवं पब्लिक एड्रेस  सिस्टम ऑपरेटर सहित रहें। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहें।