सेवा सदन कार्यालय पर भाजपा की बैठक: पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक में हुई चर्चा

सेवा सदन कार्यालय पर भाजपा की बैठक:
पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक में हुई चर्चा
सारंगपुर।
रविवार को सारंगपुर सेवा सदन कार्यालय पर विधानसभा क्षेत्र सारंगपुर के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मप्र शासन के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल के द्वारा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर आयोजित बैठक में सहभागिता की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है। यह किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाला सूत्र है--भारत के सांस्कृतिक मूल्य, हमारी निष्ठाएं और भारत के परम वैभव को प्राप्त करने का संकल्प और साथ ही यह आत्मविश्वास कि अपने पुरुषार्थ से हम इन्हें प्राप्त करेंगे। पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है। बैठक में जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव हनुमान प्रसाद गर्ग, पूर्व विधायक कुंवरजी कोठार, जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना, जिला मंत्री जगदीश नागर, कैलाश चाटक्या, राधेश्याम गुर्जर, जिला महामंत्री महिला मोर्चा नीलम सक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष बालचंद दांगी, जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर, मंडल अध्यक्ष विनोद पाटीदार, महेश पुष्पद, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल, उपाध्यक्ष निलेश वर्मा, मंडल प्रभारी रघु राणा, घनश्याम नागर, सतीश बेस, गिरवर भंडारी, रमेश पुष्पद, रामलाल घटक, उपेंद्र छावरी आदि उपस्थित थे।
..