सारंगपुर निकायों में प्रशासनिक सर्जरी: सारंगपुर जनपद पंचायत सीईओ निलंबित, नपा सीएमओ स्थानांतरित दीपक रानवे को सारंगपुर नपा सीएमओ का मिला अतिरिक्त प्रभार। जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार सहायक यंत्री कृपाल पेरवाल को दिया गया

सारंगपुर निकायों में प्रशासनिक सर्जरी:
सारंगपुर जनपद पंचायत सीईओ निलंबित, नपा सीएमओ स्थानांतरित
दीपक रानवे को सारंगपुर नपा सीएमओ का मिला अतिरिक्त प्रभार। जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार सहायक यंत्री कृपाल पेरवाल को दिया गया
न्यूज, सारंगपुर।
सारंगपुर के नगरीय निकायो में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है, जिसमें एक और जहां सोमवार को जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद कुमार सिंह को निलंबित किया गया है तो वही नगरपालिका सीएमओ को सारंगपुर नपा से स्थानांतरित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 से सारंगपुर जनपद में सीईओ प्रमोद कुमार सिंह पदस्थ थे जबकि वर्ष 2022 से नपा सीएमओ एलएस डोडिया नपा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इन के स्थान पर शासन स्तर से अभी तक पदपूर्ति नहीं हुई है।
जनपद पंचायत सीईओ इसलिए निलंबित
दरअसल कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा के द्वारा भेंजे गए जांच प्रतिवेदन को ध्यान में रखकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अवर सचिव शोभा निकुम ने सोमवार को सख्त रूख अपनाते हुए अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही, उदासीनता, अनियमित्ता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के साथ मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 09 के तहत आदेश जारी कर सारंगपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह को निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय भोपाल नियत कर दिया है। उनके स्थान पर सहायक यंत्री कृपाल पेरवाल को जनपद पंचायत सारंगपुर का प्रभार सोपा गया है
सारंगपुर सीएमओ डोडिया का हुआ स्थानांतरण
जबकि वर्ष 2022 से सारंगपुर में सीएमओ के पद पर पदस्थ श्रीडोडिया को राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश दिनांक 03 मार्च 2025 द्वारा नगर पालिका परिषद सांरगपुर से स्थानांतरण कर नगर निगम मुरैना में सहायक आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है।
दीपक रानवे को सांरगपुर नगर पालिका परिषद में सीएमओ का प्रभार मिला
नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल संभागीय संयुक्त संचालक सुरेश बेलिया ने 4 मार्च मंगलवार को आदेश जारी कर सांरगपुर नगर पालिका परिषद में सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार पचोर नप सीएमओ दीपक रानवे को सौंप दिया है। श्रीबेलिया द्वारा जारी आदेश में स्थानांतरित सीएमओ एलएस डोडिया को 4 मार्च को अपरान्ह में रिलीव किया गया एवं नगरपालिका परिषद सारंगपुर का प्रभार दीपक कुमार रानवे प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद पचोर को अपने कार्य के साथ-साथ आगामी आदेश तक प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद सारंगपुर का अतिरिक्त प्रभार वित्तीय अधिकार सहित सौंपा गया हैं।