चौबीस घंटे नलों में पानी चाहिए तो लगानी पड़ेगी टोंटियां
- कलेक्टर
जल समिति अध्यक्षों, सरपंच एवं पंचायत सचिवों की कार्यशाला में कलेक्टर ने कहा तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी

राजगढ 

नलों में अगर बराबर जल सप्लाई चाहिए तो टोंटियां लगवाना जरूरी है। दूसरे गांवों की तरह आपके गांव में भी चौबीस घंटे जल सप्लाई मिल सकती है। यह बात मंगलवार को जिला पंचायत में आयोजित कुंडालिया ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की जल निगम द्वारा आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन डेमेज करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त पुलिस कार्यवाही सहित नुकसान की भरपाई के लिए निर्देश दिए हैं।  कार्यशाला में कुंडालिया ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना क्षेत्र के करीब 110 गांवों से आए जल समिति अध्यक्ष,  सरपंच और ग्राम पंचायत सचिवों ने भाग लिया। 
कार्यशाला में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  महीप किशोर तेजस्‍वी ने उपस्थित समिति अध्यक्ष, सचिव एवं सरपंचों से अपने गांव में नलों में टोंटियां लगवाने के लिए कहा। उन्होंने समितियों पर बकाया जल कर का भुगतान कराने की बात भी सरपंच, सचिवों से कही। महाप्रबंधक जल निगम  एस.के. जैन द्वारा 24× 7 सेवा के फायदे बताते हुए लोगों से सहयोग की अपील की।
 इस अवसर पर डीटीएल (ओ.एंड.एम.) सत्येंद्र जैन, एई राहुल शर्मा, योगेंद्र सिंह, ए.एम.  रामबाबू वर्मा, एफई  राजेंद्र सिंह, जसवंत तोमर,  सुनील जाट,  जसवंत सिंह सहित कार्य एजेंसी एल एंड टी के प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
24 घंटे जल सप्‍लाई के लिए डूंगरी ग्राम पंचायत को दिया प्रशंसा पत्र
कुंडलिया ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत ग्राम डूंगरी में 24 घंटे जल सप्लाई शुरू कराई गई है। कार्यशाला में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्‍वी द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति गीताबाई, सचिव  बृजराज सिंह एवं जीआरएस  हेमराज सेन को प्रशंसा पत्र दिए गए। जबकि ग्राम पंचायत परोलिया एवं लखोनी द्वारा अपने गांव में 24 घंटे जल सप्लाई के लिए जल निगम के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।