स्कूल के बोर्ड पर दर्ज नहीं हुए शिक्षकों के नाम, नंबर, फोटों भी चस्पा नहीं

शिक्षा विभाग से अगस्त 2022 में हुए थे आदेश, अधिकतर स्कूलों में नहीं हो रहा पालन

राजगढ़//

शासकीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षक जो बच्चों को पढ़ाने के लिए संस्था में आ रहे हे या नहीं या उनकी जगह पर कोई दूसरा व्यक्ति शिक्षक बनकर पढ़ाने तो नहीं आ रहा। इसको लेकर सरकार व शिक्षा विभाग ने अगस्त 2022 में एक आदेश जारी कर स्कूलों में पूरे स्टॉफ का एक बोर्ड पर फोटो, नाम व मोबाइल नंबर चस्पा करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन इस आदेश का पालन राजगढ़ , सारंगपुर सहित जिले भर के अधिकांश स्कूलों में नहीं हो रहा है। दरअसल, प्रदेश में ऐसी कई घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें शिक्षकों ने कुछ रुपए देकर प्राइवेट व्यक्ति को अपनी जगह पढ़ाने के लिए स्कूलों में रख लिया था ओर शिक्षक खुद अपने परिवार में निर्वाचित हुई महिला सरपंच के नाम पर सरपंच का काम सम्हाल रहे हे या व्यवसाय कर रहे हे  जब इन मामलों का खुलासा हुआ तो संबंधित शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही आगे से ऐसी घटना न हो, उसके लिए ही स्कूलों में संबंधित शिक्षकों के फोटो व जानकारी एक बैनर पर चस्पा करने के आदेश जारी किए थे। इस आदेश का पालन शहरों सहित ग्रामीण अंचल के 90 फीसदी स्कूलों में नहीं किया जा रहा है। यहां के अधिकतर स्कूलों में शिक्षकों के फोटो बोर्ड पर लगे और एकाध जगह चस्पा किए भी हैं तो उन्हें भी अपडेट नहीं किया गया है। खास बात कि ज्यादातर स्कूलों के प्रभारियों को इस आदेश की जानकारी तक नहीं है।
बोले जिम्मेदार
इस संबंध में मैं जांच करवाता हूं यदि स्कूलों में शासन के आदेश का पालन नहीं हो रहा है तो प्राचार्यों को निर्देशित कर स्कूलों में बोर्ड पर शिक्षकों की सूची फोटो सहित अपडेट करवाएंगे।
   करण सिंह भिलाला 
जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़