नगर को विकसित करने की हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
हमारा लक्ष्य केवल विकास करना है:टेटवाल
नगर में राज्यमंत्री टेटवाल और नपाध्यक्ष पालीवाल ने 14 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

न्यूज, सारंगपुर।

विधानसभा क्षेत्र के सारंगपुर नपा क्षेत्र में  मुख्यमंत्री डा. मोहन यादवजी की जो विकास और विकसित भारत की संकल्पना है वह साकार होते हुए दिखाई दे रही है और सारंगपुर नगर के  भिन्न्-भिन्न् वार्डो में विकास कार्य प्रारंभ हुए है। बस स्टैंड पर आज जो भूमिपूजन हुआ है, लगभग 14 करोड की राशि के अधोसरंचना और विधायक निधि से होने वाले कार्यो का हम भूमिपूजन कर रहे है। बढ़िया सड़के होंगी, बढ़िया नालियां होगी और विद्युत की भी व्यवस्था होगी। 200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास राशि मेरी इस विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त हो चुकी है। उक्त उद्गार गुरुवार को सारंगपुर नगरपालिका के द्वारा नगर में होने वाले 14 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मप्र शासन के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)गौतम टेटवाल ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हम नगर को विकसित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, हमारा लक्ष्य केवल विकास करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल ने कहा कि सारंगपुर में अधोसंरचना विकास को नई गति दी जा रही है।  मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के विभिन्ना वार्डों में सीसी रोड, पेवर ब्लॉक एवं पार्क निर्माण, क्षेत्र के नागरिकों को सुविधाजनक और सुदृढ़ अधोसंरचना प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  उन्होंने कहा कि बदली पूरा हनुमान मंदिर कॉलोनी के विभिन्ना वाडों में लाखो की लागत से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य होगा, यह सडक निर्माण क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर आवागमन और आधुनिक अधोसंरचना प्रदान करेंगा। जबकि गणेश विहार कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण से क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। वही सुदर्शन में पहली बार सड़क बनाकर हम वार्डवासियों को सुविधा दे रहे है। कार्यक्रम के दौरान म.प्र.शासन की कायाकल्प योजना 2.0 मद के नगरीय क्षेत्रांतर्गत विभिन्ना वार्डो में राशि रू.129.00 लाख के स्वीकृत, सीसी रोड एवं मुख्यमंत्री अद्योसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) मद अन्तर्गत नगरीय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्ना वार्डो में राशि 500 लाख के स्वीकृत सीसी रोड एवं पेवर ब्लाक निर्माण कार्य एवं पार्क निर्माण कार्यो का विभिन्ना स्थानों पर भूमि पूजन प्रदेश सरकार के कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं सारंगपुर विधायक गौतम टेटवाल के मुख्य अतिथ्य में एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पंकज ललित पालीवाल की अध्यक्षता व मंडल अध्यक्ष भाजपा महेश पुष्पद के विशेष अतिथ्य एवं नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा, संजय विजयवर्गीय की उपस्थिति में लगभग 14 करोड रूपये की लागत से होने वाले विकास कायों का भूमि पूजन किया गया। जिसका लाभ सारंगपुर के नागरिक एवं क्षेत्र की आम जनता को विकास की अनेक सौगातें एवं बिजली, पानी, सडकें सहित मूलभूत सुविधाओं का नगारिको को लाभ प्राप्त होगा। जिसके अन्तर्गत कायाकल्प योजना, अमृत 2.0 योजनांतर्गत जल प्रदाय योजना के तहत 07 करोड रुपये के कार्यों का एवं हरित क्षेत्र विकास योजनांतर्गत पार्क निर्माण का 30 लाख एवं रानी रुपमति तालाब का जीणोंद्वार 65 लाख रुपये व कायाकल्प द्वितीय चरण अंतर्गत करीब 120 लाख के विकास कार्य शामिल हैं। कायाकल्प योजनान्तर्गत वार्ड क्रमांक 8 में सीसी सडक, वार्ड क्रमांक 11 टेंचिग ग्राउंड से दशहरा मैदान रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 16 में धनगर कालोनी में सीसी रोड निर्माण कार्य एवं वार्ड क्रमांक 16 में तलेनी रोड से बायपास तक सीसी रोड निर्माण कार्य होगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत साढे पांच करोड के विकास कार्य जिसमें वार्ड क्रमाक 02, 05, 07, 09, 10, 11, 12, एवं 13, 15, 16, 17 व 18 में विभिन्न् स्थनों पर सीसी रोड एवं पेवर ब्लाक कार्यो का भूमि पूजन किये गये। उक्तानुसार किये गये समस्त भूमि पूजन कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने हेतु आवयक कार्रवाई करने हेतु मंत्री श्रीटेटवाल द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एलएस डोडिया को निर्देशित किया गया है। भूमि पूजन कार्यक्रम में गोकुल दंडवानी, सुधीर श्रीमाल, भेरुलाल पुष्पद, रमेश पुष्पद, रमेश लववंशी, कमल राठौर, ओम पुष्पद, पार्षदगण सिद्धूलाल पुष्पद, शकीला बी-शफीक अंसारी, गोपाल पाल, भावना वर्मा-नीलेश वर्मा, अमित गिरजे, कुलदीप राठौर, राकेश पुष्पद, कमल शर्मा, सिद्धिबाई राधेश्याम-सुनील बागवान, रूखमणी बाई-भानुसिंह लववंशी सहित एसडीएम रोहित बम्होरे, तहसीलदार आकाश शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एलएस डोडिया व उपयंत्री विक्की ब्राहम्णे व नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
धनगर मोहल्ला में बनेगी बेहतर सड़क
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान वार्ड नंबर 16 धनगर मोहल्ला सारंगपुर में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्ना हुआ। यह सडक निर्माण क्षेत्रवासियों को बेहतर यातायात सुविधा और मजबूत अधोसंरचना प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस दौरान धनगर समाजजनों ने मंत्री एवं नपाध्यक्ष से सुदर्शन नगर में समाज की भूमि पर धर्मशाला निर्माण की मांग रखी। जिस पर जनप्रतिनिधियों ने जल्द ही राशि स्वीकृत कराकर धर्मशाला बनाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश धनगर, सचिव अनिल धनगर, सुनील धनगर, कपिल धनगर, संतोष धनगर आदि उपस्थित थे।
..