राज्यमंत्री 14 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का कल करेंगे भूमि-पूजन सारंगपुर शहर में 27 फरवरी को मिलेगी विकास की अनेक सौगातें बिजली, पानी, सड़क सहित मूलभूत सुविधा नगारिकों को देना पहली प्राथमिकता - नपाध्यक्ष

राज्यमंत्री 14 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का कल करेंगे भूमि-पूजन
सारंगपुर शहर में 27 फरवरी को मिलेगी विकास की अनेक सौगातें
बिजली, पानी, सड़क सहित मूलभूत सुविधा नगारिकों को देना पहली प्राथमिकता - नपाध्यक्ष
सारंगपुर
मप्र शासन के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सारंगपुर विधायक गौतम टेंटवाल आगामी 27 फरवरी गुरुवार को सारंगपुर नगर में लगभग 14 करोड़ रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो का भूमि-पूजन करेंगे। इसका लाभ सारंगपुर के नागरिक एवं क्षेत्र की जनता को मिलेगा। इसके संबंध में गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को नपाध्यक्ष कार्यालय में नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल ने सीएमओ एलएस डोडिया, वरिष्ठ पार्षद गोपाल पाल, अमित गिरजे के साथ बैठक की और कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। भूमिपूजन कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल ने बताया कि माननीय राज्यमंत्री गौतम टेटवाल 14 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का कल भूमि-पूजन करेंगे और नागरिकों को विकास की अनेक सौगातें देंगे। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क सहित मूलभूत सुविधा नगारिकों को देना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसको लेकर मंत्रीजी के मार्गदर्शन में हम विकास के पथ पर लगातार अग्रसर हो रहे है।
कायाकल्प योजना में इन कार्यो का होगा भूमिपूजन
नपाध्यक्ष श्रीपालीवाल एवं सीएमओ एलएस डोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत 2.0 योजनांतर्गत जल प्रदाय योजना के तहत 7 करोड़ रुपये के कार्यो का भूमिपूजन होगा, जिसमें हरित क्षेत्र विकास योजनांतर्गत पार्क निर्माण का 30 लाख एवं रानी रुपमति तालाब का जीर्णोद्वार 65 लाख रुपये में होगा, जिसका भूमिपूजन मंत्री जी करेंगे। उन्होंने बताया कि कायाकल्य द्वितीय चरण अंतर्गत करीब 1.20 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन होगा, जिसमें वार्ड क्रमांक 8 में सीसी सड़क, वार्ड क्रमांक 11 टेचिंग ग्राउंड से दशहरा मैदान रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 16 में धनगर कालोनी में सीसी रोड निर्माण कार्य एवं वार्ड क्रमांक 16 में तलेनी रोड से बायपास तक सीसी रोड निर्माण कार्य होगा।
साढ़े पांच करोड के होंगे विकास कार्य
नपाध्यक्ष श्रीपालीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी अद्योसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत सीसी रोड एवं पार्क निर्माण कार्य साढ़े पांच लाख रुपये की लागत से होगे। जिसमें शिशु मंदिर से खारिया होते हुए किडी तक सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 2 में सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 5 में पार्क निर्माण, वार्ड क्रमांक 7 में सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 9 में आरके इलेक्ट्रिक से मुंशी के मकान तक सीसी सड़क, वार्ड क्रमांक 10 में रोड एवं पेवर ब्लाक, वार्ड क्रमांक 11 दशहरा मैदान में रोड से गली तक सीसी सड़क, वार्ड क्रमांक 12 में कलीम भाई से खलील भाई के मकान तक सीसी सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 13 में सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 15 में शीतला माता मंदिर से सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 16 शिवसाधना से आकोदिया रोड तक सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 17 में हरिजन कालोनी में सीसी रोड एवं पेवर ब्लाक निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 18 में स्कूल से हैंडपंप तक सीसी रोड एवं पेवर ब्लाक निर्माण कार्यो का भूमिपूजन होगा। नपाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में परिसीमन में नपा से जुड़े गांवो में भी विकास कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता में से है, जिसको लेकर कार्य कर रहे है।