सारंगपुर में चने की चोरी करने के मामले को लेकर वृद्ध की हत्या।
सारंगपुर में चने की चोरी करने के मामले को लेकर वृद्ध की हत्या।
राजगढ़/
राजगढ़ जिले के सारंगपुर ब्लॉक में लिमाचोहान थाना क्षेत्र के भवानीपुरा गांव में चने की चोरी करने के मामले को लेकर बुधवार रात्रि को एक व्यक्ति के साथ घर से बुलाकर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई वृद्धि का शव गुरुवार सुबह खेत में पड़ा हुआ मिला।
लिमाचोहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि भवानीपुरा गांव में चने की चोरी करने के मामले में आरोपी लखन पिता बापू लाल और संतोष पिता बापू लाल दोनों गोकुल पिता पीरु लाल भिलाला को बुधवार रात्रि करीब 11:00 बजे उसके घर से बुलाकर ले गए और खेत पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की जिसमें उसकी मौत हो गई गुरुवार सुबह गोकुल पिता पीरुलाल भिलाला उम्र 58 वर्ष निवासी भवानीपुर का शव कैलाश पिता देवीलाल भिलाला के खेत से मिला सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व का सारंगपुर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने लिमाचौहान थाने में आरोपी संतोष पिता बापू लाल , लखन पिता बापू लाल भिलाला और प्रताप पिता माधुसिंह भील के विरुद्ध हत्या की धारा 103 एक 3(5) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर संतोष पिता बापू लाल को गिरफ्तार कर लिया है वही आरोपी लखन पिता बापू लाल और प्रताप पिता माधुसिंह भील फरार है