कालीसिंध का जल बचाने नपा की सक्रियता: अवैध तरीके से सिंचाई के लिए नदी में चल रही मोटरों को किया जप्त सीएमओ बोले: ग्रीष्मकाल में नागरिकों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसलिए जारी रहेगी कार्रवाई

कालीसिंध का जल बचाने नपा की सक्रियता:
अवैध तरीके से सिंचाई के लिए नदी में चल रही मोटरों को किया जप्त
सीएमओ बोले: ग्रीष्मकाल में नागरिकों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसलिए जारी रहेगी कार्रवाई
न्यूज, सारंगपुर।
नगर में कालीसिंध नदी से पानी सप्लाई होता है और उसी से फसलों की सिंचाई भी किसान करते हैं जिसकी वजह से नदी में पानी की कमी आ गई है जिससे सारंगपुर नगर में पेयजल सप्लाई बाधित हो सकती है। यदि नदी से पानी की सिंचाई न रोकी तो पेयजल सप्लाई में गर्मी के दिनों में दिक्कत होगी। नदी से सिंचाई रोकने के लिए नगर परिषद के अमले ने कालीसिंध नदी जाकर सिंचाई करते हुए पाए जाने पर किसानों की मोटर और पाइप जब्त किए। आसपास के किसानों को समझाइश दी की वह नदी से सिंचाई न करें यदि नहीं मानेंगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नपा सीएमओ एलएस डोडिया ने कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के एक मात्र पानी के स्त्रोत कालीसिंध नदी पर संग्रहिमत पेयजल को आगामी ग्रीष्मकाल में नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने एवं नगर में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित न हो को ध्यान में रखते हुए संरक्षित एवं सुरक्षित रखने हेतु दोनों स्टाप डेम में पानी के संग्रहण क्षेत्र के दोनों किनारों के आस पास किसानों द्वारा अवैध तरीके से मोटर रखकर सिंचाई का कार्य किया जा रहा था, उनके रोकने हेतु अध्यक्ष पंकज पालीवाल के निर्देशन में दल गठित कर सर्वे कार्य कराया गया एवं निरीक्षण के दौरान मौके पर अवैध तरीके नदी से पानी लेकर सिंचाई में लगी मोटरों को पकड कर जब्त किया गया। उक्त निरीक्षण कार्य के दौरान जलप्रदाय शाखा प्रभारी राजकुमार गिरजे, गोकुल पुष्पद एवं गोपाल अहिमवार व जलप्रदाय कार्य में लगे कर्मचारी उपस्थित रहे। सीएमओ श्रीडोडिया ने कहा कि ग्रीष्मकाल में नागरिकों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसलिए कार्रवाई जारी रहेगी।