अमृत 2.0 का निरीक्षण कर नपाध्यक्ष ने कहा: शहरवासियों को जल्द मिलेगा प्रतिदिन शुद्ध पानी

अमृत 2.0 का निरीक्षण कर नपाध्यक्ष ने कहा: शहरवासियों को जल्द मिलेगा प्रतिदिन शुद्ध पानी
सारंगपुर//
नगर में अमृत 2 योजना अंतर्गत चल रहे वाटर सप्लाई लाइन के कार्य का निरीक्षण नगरपालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने पार्षदो के साथ किया। गुरुवार को अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत शहर में बिछने वाली जल प्रदाय लाइन को लेकर आकस्मिक रुप से निरीक्षण करने के लिए नपाध्यक्ष श्री पालीवाल पहुंचे। उन्होंने कार्य को देखा और तेज गति से काम करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शहर की पेयजल समस्या के समाधान का समाधान अमृत 2.0 के आने से हो जाएगा। इसके अलावा क्षेत्रवासियों को प्रतिदिन पानी सप्लाई का इंतजाम किया जाएगा। सालों से शहर के वार्डों में डाली गई पाइप लाइनों से पानी की सप्लाई हो रही है, जिसमें कई पाइप जर्जर होने से गंदा पानी आने की भी समस्या बनी रहती है। इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए नगर पालिका आगामी दिनों में शहर में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत शहर में पेयजल लाइनों का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा नई पानी टंकियों का निर्माण के अलावा पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
पंचमुखी हनुमान मंदिर पर चल रहे बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
गुरुवार दोपहर को नपाध्यक्ष श्री पालीवाल पंचमुखी हनुमान मंदिर पर चल रहे बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने पार्षद साथियों एवं सीएमओ एलएस डोडिया व नपा इंजीनियर सहित कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता को देखा। नपाध्यक्ष ने बताया कि शहर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। इसमें नागरिकों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीपालीवाल ने कार्य की गुणवत्ता को परखा। निर्माण कार्य सही मिलने पर संतोष व्यक्त किया और ठेकेदार को बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिये निर्देशित किया। इस मौके पर पार्षद गोपाल पाल, बाबू अहिरवार, अमित गिरजे, भानु लववंशी, कमल शर्मा, रफीक खान ,राकेश पुष्पद,मुख्य नपा अधिकारी एसएल डोडिया सहित अन्य उपस्थित थे।
.