हमारी सरकार में सिंचाई के लिए हर खेत को पानी  मिलेगा ,/राज्य मंत्री श्री टेटवाल,

10 करोड़ की लागत के  तीन बेराज  का  मंत्री टेटवाल व सांसद नागर ने किया भूमि पूजन
8 गांव की 599 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित

सत्यनारायण वैष्णव (राजगढ़) 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की परिकल्पना को साकार करते हुए काली सिंध चंबल पार्वती लिंक परियोजना का  भूमि पूजन किया वही राजगढ़ जिले में मोहनपुरा एवं कुंडलिया परियोजना से पूरे जिले के किसानों को सिंचाई के लिए पाइपलाइन डालकर पानी देने का कार्य किया जा रहा है  विधानसभा के कुछ गांव छूट गए थे उनके लिए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के द्वारा 10 करोड़ रुपए की लागत से तीन बैराज की राशि स्वीकृत की गई है तीनों डैम के बनने के बाद कोई गांव कोई भूमि सिंचाई से वंचित नहीं रहेगी सिंचाई के लिए हर खेत को भरपूर पानी मिलेगा यह बात गुरुवार को ग्राम बिलोदा पाल में तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने  खेरचा खेड़ी बारोल एवं आमगढा में बनने वाले तीन बेराज के भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच कहीं  उन्होंने आगे कहां की जिले की सिंचाई परियोजनाएं वर्ल्ड क्लास हैं विकसित देशों में इस योजना का अनुसरण किया जाता हैं एशिया महाद्वीप के कई देशों के प्रतिनिधि मंडल इस परियोजना की जानकारी के लिए आ रहे हैं वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  सांसद रोडमल नागर ने कहां की भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की सरकार गांव गरीब  मजदूर की सरकार है जो आम लोगों के हित के लिए काम करती है  कांग्रेस के शासन में सड़क बिजली पानी की क्या व्यवस्था थी और आज भाजपा के शासन में क्या व्यवस्था है आप सबको दिख रहा है पूरे जिले में 7:30 लाख हेक्टर खेती की जमीन है जिसमें से 6:30 लाख हेक्टर भूमि पर सिंचाई की योजना बनाकर किसानों को परियोजनाओं के माध्यम से खेतों में पानी दिया जा रहा है जिसके कारण आज किसान 15 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न पैदा कर रहा है कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर तथा निर्मल जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की प्रस्तावन जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जे के ठाकुर ने विस्तार से रखी। कार्यक्रम के दौरान अन्य मांग पत्र के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री को ग्रामीणों ने दिए। इसके बाद मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने  कहा कि आपकी सभी समस्याओं का निराकरण समय सीमा में किया जाएगा साथ ही आपकी जो भी मांग है वो में स्वयं पूरा कराऊंगा । इस दौरान ,मंडल अध्यक्ष महेश पुष्पद विनोद पाटीदार मनोहर सिंह परमार कैलाश नागर निलेश वर्मा अक्षय सक्सेना केशव सिंह छावरी सुधीर श्रीमाल एसडीएम रोहित बम्होरे  एसडीओ जल संसाधन
संजय अग्रवाल रमेश पीपलोटिया पीडी शर्मा मनोज त्यागी मनीष रजक  अशोक कुमार वर्मा दिव्यांश गोड सहित  बड़ी संख्या में सरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट प्राचार्य सुरेश बिरमाल ने किया तथा  आभार सरपंच दिनेश पाल ने माना।