सारंगपुर में स्वास्थ्य शिविर संपन्न। शिविर में 3280 मरीजों की निश्शुल्क जांच कर 350 को किया आपरेशन और उपचार के लिए चिंहित, दवाएं भी मुफ्त दी गईं 11 डाक्टरों की टीम से मुलाकात कर मशीनों से हो रही जांच का मंत्री ने किया अवलोकन।
सारंगपुर में स्वास्थ्य शिविर संपन्न।
शिविर में 3280 मरीजों की निश्शुल्क जांच कर 350 को किया आपरेशन और उपचार के लिए चिंहित, दवाएं भी मुफ्त दी गईं
11 डाक्टरों की टीम से मुलाकात कर मशीनों से हो रही जांच का मंत्री ने किया अवलोकन।
12 जांच कराने के लिए हर स्टाल पर लगी मरीजों की लंबी कतारें।
न्यूज, सारंगपुर।
अच्छी स्वास्थ्य सेवा से ही हमारा समाज हमेशा स्वस्थ रहेगा। आज बालाजी गार्डन में लगे इस ऐतिहासिक एवं विशाल स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होना गौरव का विषय है, जिसके लिए सभी सहयोगियों और डाक्टरों का अभिनन्दन है। हमारी सरकार सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने एवं बिमारियों को खत्म करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य सेवा का प्रसार कर रही है। इसी तरह समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर गरीबों की चिंता करना चाहिए। यह बात सारंगपुर के बालाजी गार्डन में श्याम परिवार, मंत्री एवं चिरायु अस्पताल भोपाल के सहयोग से आयोजित विशाल निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को संबोधित करते हुए मप्र शासन के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ऊँचाईयाँ छू रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को मुख्यमंत्री डॉ. यादव पूरी शिद्दत के साथ धरातल पर ला रहे हैं। आज सभी के सहयोग से सारंगपुर में यह शिविर आयोजित हो सका है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सारंगपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि के समीपवर्ती जिलों के मरीजों को लाभ मिल रहा है।
3280 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच हुई, 350 मरीजों को भोपाल भेजा
श्याम परिवार के अध्यक्ष एवं नपा उपाध्यक्ष निलेश वर्मा ने बताया कि स्थानीय श्रीखाटू श्याम परिवार समिति एवं कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टेटवाल तथा चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में निश्शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर में रविवार सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक स्थानीय श्रीबालाजी गार्डन में आयोजित शिविर में केंशर रोग विशेषज्ञ अनिकेत गोयनका के नेतृत्व वाली टीम के सुपर स्पेशियलिटी विभागों के विशेषज्ञों डा. स्नेहा, डा. एमपी सिंह, डा. मनीष सिंह, डा. कृष्णा, डा. मयंक गुप्ता सहित डाक्टरों द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श मेडिसिन, कैंसर रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, छाती एवं श्वास रोग, शिशु रोग, कृत्रिम गर्भादान से गर्भधारण, नाक, कान, गला रोग सर्जरी, चर्मरोग मानसिक रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, हृदय रोग, मुक बधिर बच्चों सहित 3280 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जबकि जटिल रोग एवं ऑपरेशन के करीब 350 मरीजों को शिविर स्थल से चिरायु अस्पताल भोपाल भेजा, जिनको वापस भी लाया जाएगा। इसमें निश्शुल्क आवास भोजन, जांच ऑपरेशन दवाईयां दी गई। आयुष्मान कार्ड नहीं होने की स्थिति में भी मरीज को उल्लेखित सुविधाओं का लाभ दिया गया। निलेश वर्मा ने बताया कि शिविर में डिजिटल एक्स-रे, सोनोग्राफी, इको, इसीजी, डायबिटीज की जांच सभी प्रकार के खून की जांचे, फेफडों की कार्य क्षमता का परीक्षण जांच सुविधाये उपलब्ध रही।
मंत्री ने मरीजों के हालचाल जाने
मंत्री गौतम टेटवाल ने स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने विभिन्ना काउण्टर पर जाकर चिरायु के चिकित्सकों को शाबाशी दी। साथ ही मरीजों से भेंट कर उनके हालचाल जाने। उन्होंने मरीजों से कहा कि आप चिंता न करें चिरायु अस्पताल के चिकित्सक आपका हर संभव इलाज करेंगे।
खाने के करीब 5 हजार भोजन पैकेट बांटे
शिविर में आए मरीज और उनके परिजनों को श्याम परिवार के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई। श्याम परिवार के गंुजन सोनी एवं महेश पाटीदार ने बताया कि शिविर के दौरान आए लोगो को करीब 5 हजार भोजन के पैकेट वितरित किए और सभी के लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर भाजपा नेता निर्मल जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष भावना नीलेश वर्मा, समाजसेवी रमेशचंद्र वर्मा, माखन सिंह यादव, प्रदीप सादानी, मंडल अध्यक्ष महेश पुष्पद, गुलावता मंडल अध्यक्ष मनोहर परमार, मनीष चौरसिया, दिनेश राठौर, महेश पाटीदार समेत अन्य लोग मौजूद थे। शिविर में उपस्थित डॉक्टरों ने मरीजों की जांच करते हुए विभिन्ना बीमारियों की पहचान की और उनके इलाज के लिए उचित परामर्श दिया।