भागवत कथा के रस पान के लिए उमड़े श्रद्धालु
चतुर्थ दिवस में  मनाया श्री कृष्ण जन्मौत्सव ।

 सारंगपुर//

  आजादी के बाद से प्रथम बार पुलिस परिवार की ओर से सारंगपुर पुलिस थाना परिसर हनुमान मन्दिर  के पास में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हे 

 जिसमें कथा के चतुर्थ दिवस  में संगीतमय कथा वाचन करते हुवे वृंदावन से पधारे पंडित राजेंद्र कृष्ण   ने गज ग्राह की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि  गज एक जीव हे ग्राह काल है जीव ही एक गज है जीव अपने अहंकार में भूल जाता है कि हमारे जीवन का एक एक पल घट रहा है कब बुढ़ापा आ गया और अंत ग्राह रूपी काल हमें अपना कब गिरास बना लेता है  कथा में भक्त पहलाद होली  की कटके साथ राजा बलि का चरित्र सुनाते हुए बताया कि बलि के यज्ञ में स्वयंम भगवान मांगने आए इसी प्रसंग में राम कथा का भी वर्णन कियाओर  बताया  कि राम जी ने जो किया वो हमें करना चाहिए मात पिता  की आज्ञा का पालन करते हुए गुरु जनो का आदर बड़ों का सम्मान  करना चाहिए कथा के दौरान 
अमृत मंथन की कथा समझते हुए  कुंभ का महत्व भी  बताया कथा समापन के समय बड़ी धूम धाम से भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया इस दौरान थाना प्रभारी आकांक्षा हाडा  ए  एस आई रामेश्वर प्रसाद मिश्रा एवं पुलिस परिवार सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे

  पंडित  शास्त्री का  किया सम्मान 

नगर के पर्यावरण प्रेमी एवं पत्रकारों के द्वारा भी पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी एल एन त्रिकार नंदकिशोर सोनी बैंक मैनेजर रमेश पांडे संतोष पुष्पद गिरीश जोशी अमित दुबे सुनील धनगर  के पी शर्मा सुमित सेन मनोज शर्मा गोविंद सेन दीपक शर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे