मां बिजासन धाम का प्रकाश देश ही नहीं विदेश तक फैलेगा:सांसद
,,,मां बिजासन धाम का प्रकाश देश ही नहीं विदेश तक फैलेगा
भैंसवा माताजी,,,,
मां बिजासन धाम में 108 कुण्डीय शत चंडी महायज्ञ हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भेसवा माताजी स्थित धर्मशाला में किया गया ,!
बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल और सांसद रोडमल नागर
जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर, उपाध्यक्ष केलाश नागर, के साथ समाजसेवी ओम प्रकाश राठी, ओमप्रकाश पाटीदार, किशोर सिंह पाटीदार, भागीरथ नागर पटेल,मांगीलाल सेठ नेन वाड़ा, रामचंद्र पंडाजी, नपा अध्यक्ष पचोर विकास करोड़िया, मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह परमार, महेश पुष्पद, विनोद पाटीदार, मंचाशीन रहे एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बैठक में मौजूद रहे !
बैठक में सांसद रोडमल नागर ने बैठक में उपस्थित भक्तों श्रद्धालु और समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मां बिजासन धाम दिव्य रूप में आकार ले रहा है!
यहां वेधशाला योगशाला वैदिक स्कूल और नक्षत्र वाटिका के साथ दिव्य वातावरण का निर्माण होगा जो देश ही नहीं विदेश में भी आलोकिक होगा
,हमें प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तक जाना होगा और प्रत्येक घर के प्रत्येक सदस्य को यज्ञ में आहुति के लिए तैयार करना होगा ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की भी आहुति महायज्ञ में लगे ऐसे प्रयास समिति को करना होगा,!
वहीं राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि मां बिजासन ट्रस्ट लगातार अच्छा काम कर रहा है और समिति के सदस्य मेहनत और समर्पण से एक भव्य और दिव्य आयोजन के साक्षी हो रहे हैं में भरोसा देता हुँ की प्रशासनिक स्तर पर भी महायज्ञ और निर्माण कार्य में पूरी मदद की जाएगी, मां बिजासन निर्माण कार्य के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा और समिति के सदस्यों को धन के साथ समय भी देना होगा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तक लोगों को यज्ञ में सहभागी बननाने का प्रयास हम सब मिलकर करें!
वही बैठक में मौजूद अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए!
बैठक का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ बिजासन के चित्र के समक्ष दीप प्रजवलित कर माल्यार्पण कर किया गया !
समिति सदस्य भगवान सिंह नागर, दुर्गा प्रशाद पटेल, हेमराज पटेल,महेश पाटीदार पटेल, पन्नालाल नागर mbc,रमेश चंद्र सैक्ट्री, बिट्ठल नागर, शिव सेठ, दुर्गेश पंडाजी,द्वारा किया गया!
,,,
बैठक में पूर्व बैठक में लिए निर्णय अनुसार जनपद के वार्ड वार वरिष्ठ नागरिकों की समिति जनसंपर्क के लिए बनाई गई जिसमें तय किया गया है कि हर जनपद वार्ड पर जनपद सदस्यों के साथ वहां के निवासरत सरपंच एवं वाह के निवास रत पटेल साहब के साथ वहां के वरिष्ठ नागरिकों को जिनका सहयोग सदैव जनकल्याण अर्थ एवं जन सहयोग में रहता है जो सामाजिक क्षेत्र में रूचि रखते हैं ऐसे व्यक्तियों को जोड़ा जाकर ज्यादा से ज्यादा मंदिर निर्माण एवं यज्ञ में उनकी भूमिका तय की जाए सबसे जाकर गांव-गांव मिला जाए!
वहीं अगली होने वाली बैठक से पूर्व समस्त प्रकार की तैयारी कर ली जाए एवं सभी समितियां का प्रभार दे दिए जाएं ताकि व्यवस्था सुचारु सम्पन्न हो सके!
इस अवसर पर क्षेत्र के सभी वरिष्ठ गण शामिल हुए संचालन राजेश भंडारी ने और आभार गिरवर भंडारी ने माना!
इस अवसर पर समाजसेवी सत्यनारायण वैष्णव, राजेश दुबे,नितेश नागर विष्णु नायक,, सहित समिति सदस्य उमराव सिंह नगर उड़नखेड़ी नंदलाल नागर उड़नखेड़ी मोहन पटेल पिपलिया देव केसर सिंह I'll खोडियाखेड़ी, दुर्गा प्रसाद पंडा की कलाली, मोहन पंडा जी भेसवा माताजी रामचंद्र पंडा जी भेसवा माताजी मुकेश नागर मनोहर लाल टाटा आशीष पाटीदार,रामचंद्र नागर पटाडिया, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे!