महिलाओं और बच्चियों के लिए मकर संक्रांति पर सायबर सुरक्षा जागरूकता एवं सेफ्टी ऑडिट के साथ सांस्कृतिक आयोजन संपन्न ।
महिलाओं और बच्चियों के लिए मकर संक्रांति पर सायबर सुरक्षा जागरूकता एवं सेफ्टी ऑडिट के साथ सांस्कृतिक आयोजन संपन्न ।
राजगढ़
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मंगलवार को राजगढ़ में महिला थाना द्वारा महिलाओं और बच्चियों के लिए एक विशेष सायबर सुरक्षा अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया, । इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान सायबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई एवं सेफ्टी ऑडिट का जायजा लिया गया , साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बच्चियों के साथ पतंग उड़ाने का आनंद एवं गिल्ली डंडा का खेल खेला गया । इस आयोजन का उद्देश्य सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं और बच्चियों को आनंदित करना एवं उनकी सेफ्टी ऑडिट का भी निरीक्षण करना था ।
पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा,की आज के डिजिटल युग में सायबर सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम महिलाओं और बच्चियों को अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल जानकारी प्रदान करते हैं, बल्कि एक सुरक्षित और सशक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।"
इस कार्यक्रम में **लाल चुनर संस्था** की टीम ने भी सक्रिय भागीदारी की और महिलाओं तथा बच्चियों को सायबर सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के बारे में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
सायबर सेल के द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से उनकी कोशिश है कि महिलाएं और बच्चियां डिजिटल दुनिया में सुरक्षित और सशक्त महसूस करें। कार्यक्रम के दौरान बच्चियों को उपहार वितरित किए गए ।
इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजगढ़ अरविंद राठौर, महिला थाना प्रभारी श्रीमती नेहा शर्मा एवं साइबर सेल से अशोक राहोरिया और सुमित कुमार दोहरे साथ ही लाल चुनर संस्था की मोना सुस्तानी एवं कस्तूरबा गांधी छात्रावास की वार्डन हेमलता हाड़ा एवं बड़ी संख्या में छात्रावास की बच्चिया उपस्थित रहीं ।