स्वामी विवेकानन्द जयन्ती युवा दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय ब्यावरा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा समारोह आयोजित ।
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती युवा दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय ब्यावरा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा समारोह आयोजित ।
राजगढ़//
राष्ट्रीय युवा दिवस पर रविवार को जन अभियान परिषद द्वारा शासकीय महाविद्यालय ब्यावरा में भारतीय ज्ञान, संस्कृति एवं दर्शन को वैश्विक क्षितिज पर पुनर्स्थापित करने वाले महान युवा सन्यासी, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती उत्सव समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मध्यप्रदेश शासन के राज्य मन्त्री ब्यावरा विधायक नारायण सिंह पंवार ने युवाओं से स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त ग्राम विकास प्रमुख बृजकिशोर भार्गव परिषद के सम्भाग समन्वयक वरुण आचार्य, जिला समन्वयक प्रवीण पंवार, भाजपा नेता दिलवर यादव , जसवन्त गुर्जर राजू यादव, जयेन्द्र गुर्जर अमित शर्मा , रामनारायण दांगी , हरि प्रसाद दांगी केदार गुर्जर, सहित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की सहयोगी समिति नवांकुर, प्रस्फुटन समिति एवं सीएम एलडीपी के छात्र- छात्राएँ व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।