अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित 

1100 से अधिक सनातनियों ने किया सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ

समिति द्वारा सभी को राम नाम का दुपट्टा हनुमान चालीसा पुस्तक तथा आसन किया वितरण

राज्य मंत्री के नेतृत्व में संकीर्तन यात्रा निकालकर श्री राम मंदिर मुकेरवाड़ी में की महा आरती

सारंगपुर/// अयोध्या में 500 वर्षों के इंतजार के बाद भव्य मंदिर निर्माण कर भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर शनिवार शाम को नगर में विभिन्न आयोजन किए गए जिसके तहत श्री राम भक्त हनुमान मंडल के तत्वाधान में नगर के नवीन बस स्टैंड पर 1100 सनातनियों ने सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ कर महा आरती की वही राज्य मंत्री गौतम टेटवाल के नेतृत्व में बस स्टैंड से संकीर्तन यात्रा प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई श्री राम मंदिर मुकेरवाडी पहुंची जहां  राज्य मंत्री गौतम टेटवाल कार्यक्रम संयोजक आनंद सक्सेना सहसंयोजक संजय विजयवर्गीय भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश पुष्पद नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा फूल माली समाज अध्यक्ष शिवनारायण पुष्पद काका सहित हजारों लोगों ने भगवान श्री राम की महा आरती पर महा प्रसादी का वितरण किया गया।फूलमाली समाज मुकेरवाड़ी द्वारा  श्री राम मंदिर व मंदिर मार्ग को आकर्षक विद्युत सज्जा कर सजाया गया रंगोली बनाई गई। इसके पूर्व श्री राम भक्त हनुमान मंडल के द्वारा विधायक प्रतिनिधि पृथ्वीराज टेटवाल के नेतृत्व में हनुमान चालीसा पाठ करने वाले सभी सनातनियों को आसन हनुमान चालीसा की पुस्तक एवं श्री राम नाम का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध राम कथा वाचक संत राधेश्याम नागर एवं राज्य मंत्री टेटवाल सहित अन्य अतिथियों ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संत राधेश्याम नागर ने कहा कि  अंग्रेजी तारीख अंग्रेजों की बनाई हुई है जबकि तिथि भगवान राम कृष्ण साधु संतों एवं विद्वान पंडितों द्वारा बनाई गई है और सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंग्रेजी तारीख को महत्व नहीं देते हुए तिथि को महत्व दिया आज शुक्ल द्वादशी को भगवान रामलला का की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण हुआ उन्होंने आगे कहा कि संत व सैनिक  दोनों वंदनीय है  क्योंकि संत तप साधना करते हुए सनातन की रक्षा करता है तो सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर बॉर्डर पर रहकर देश की रक्षा करता है  इसलिए सैनिक पूजनीय होता है सैनिक की तस्वीर देश के हर घर में होना चाहिए इसीलिए भगवान राम के साथ वनवास में लक्ष्मण सैनिक के रूप में गए थे उन्होंने भगवान श्री राम के चरित्र को विस्तार से बताया। वही  राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा  कि भगवान श्री रामलला 500 साल के बाद मंदिर में विराजमान होने के बाद सामाजिक राजनीतिक राष्ट्रीय क्रांति देश भर में और दुनिया भर में आई है भगवान श्री राम ने वन में जाकर  छोटे बड़े सभी राजाओं के को एक सूत्र में जोडकर  उन्हें सक्षम बनाया साथ ही जंगलों में रहने वाले भालू वानर भील सहित अन्य समाजों को साथ लेकर बुराई के प्रतिक रावण पर विजय पाकर  सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के पूर्व बदलीपुरा  सुंदरकांड समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया  कार्यक्रम का संचालन आनंद सक्सेना व सुशील व्यास ने किया तथा आभार मंडल अध्यक्ष राहुल  पुष्पद ने  माना। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष भावना निलेश वर्मा महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष ओम पुष्पद पचोर मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित संडावता मंडल अध्यक्ष विनोद पाटीदार सुधीर श्रीमाल कमल राठौर  राजेश पुष्पद गोपाल पाल राकेश पुष्पद सहित बड़ी संख्या में युवा महिला पुरुष हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए।