बदल जाएगी शिक्षा विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था, अब बीईओ की जगह होंगे एईओ बीआरसीसी, बीईओ, व्यवस्था होगी बंद, एजुकेशन के नए पोर्टल 3.0 पर हो रही मैपिंग।
बदल जाएगी शिक्षा विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था, अब बीईओ की जगह होंगे एईओ
बीआरसीसी, बीईओ, व्यवस्था होगी बंद, एजुकेशन के नए पोर्टल 3.0 पर हो रही मैपिंग।
सत्यनारायण वैष्णव (राजगढ़)
शिक्षा विभाग में अब बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसें में यहां की प्रशासनिक व्यवस्था के साथ ही अन्य नई चीजें सामने आएंगी। अब विभाग एईओ आधारित एजुकेशन पोर्टल 3.0 को डेवलप कर रहा है। इससे शिक्षा विभाग की विभिन्न कमियों को दूर करने एवं समय से काम होने की बात कही जा रही है। इस नए सिस्टम के तहत अब एरिया एजुकेशन ऑफिस के हिसाब से स्कूलों को चिन्हित करके मैपिंग कराई जा रही है। यह काम पूरा होने के बाद जल्द ही विभाग से अब बीआरसीसी, बीएसी जैसी व्यवस्था बंद हो जाएगी। बीईओ की जगह एईओ काम करेंगे। नई योजना के तहत 40 से 50 स्कूलों का एरिया एजुकेशन ऑफिसर रहेगा। वहीं अब कक्षा एक से 12 वीं तक की पूरी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचननालाए विभाग ने पत्र जारी कर नए पोर्टल पर शालाओं के सत्यापन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसमें शालाओं की संकुल और जन शिक्षा केंद्रों की मैपिंग कार्य किया जा रहा है। इसमें कोई भी बीईओ ऑफिस संकुल के रूप में कार्य नहीं करेंगा। इस योजना के तहत इस पोर्टल पर 24 दिसंबर तक सभी सरकारी स्कूलों का सत्यापन पूर्ण किया जाना था और 28 दिसंबर तक प्राइवेट स्कूलों का। ज्ञात हो कि यह व्यवस्था डेढ़ साल पहले ही शुरू कर दी गई थी। इसके लिए आयुक्त ने जून 2023 में पत्र जारी कर एईओ की स्थापना के संबंध में निर्देश दिए थे।
एजुकेशन पोर्टल 3.0 और अपार आइडी से मिलेगा लाभ :
पहली बार एजुकेशन पोर्टल को एईओ आधारित बनाया गया है। अब विभाग द्वारा जिले के सभी स्कूलों का सत्यापन कर उसकी मैपिंग की जाएगी। बंद स्कूलों को हटाया जाएगा और जो चल रहे हैं उन्हें अपडेट किया जाएगा। इस पोर्टल में छात्र छात्राओं का डाटा अपलोड कर इसे अपार आईडी से लिंक किया जाएगा।
फेस रीडिंग से होगी उपस्थिति :
बताया गया कि आगामी दिनों में शिक्षा विभाग पूरी तरह से डिजीटल हो जाएगा। इसमें फेस रीडिंग से उपस्थिति दर्ज होगी। वहीं अब कक्षा एक से 12 वीं तक की सभी कक्षाओं की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को ही दी जाएगी। अभी कक्षा 8 वीं तक डीपीसी और 9 वीं से 12 वीं तक की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी संभालते थे। जानकारों की माने तो इस व्यवस्था के बाद से एक क्लिक पर सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी। कौन सा छात्र कहां पढ़ाई कर रहा है, किस स्कूल, ब्लॉक और कितने छात्र हैं, सब पोर्टल पर दर्ज होगा। इसमें स्कूल से छात्र की घर की दूरी भी पता की जा सकेगी। साथ ही योजनाओं की जानकारी होगी।
विभाग में आएगी कसावट
एईओ व्यवस्था लागू होने से शिक्षा विभाग में कसावट रहेगी, साथ ही संकूल प्राचार्य प्रशासनिक काम की जगह सभी शैक्षणिक व्यवस्था देखेंगे। जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।
नरसिंह लाल शर्मा जिलाध्यक्ष शिक्षा संघ राजगढ़
जोड़े जा रहे स्कूल
सीएम राइज स्कूल को पास वाले संकूल से जोड़ा गया है, बीईओ ऑफिस को कुछ स्कूल से हटाया गया है। बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी हटाने के निर्देश अभी लिखित नहीं आए है।
कारण भिलाला जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़