वरिष्ठजन के मार्गदर्शक, इनके अनुभव का लाभ उठाएं युवा वर्ग :भावना वर्मा
खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में जिला स्तरीय पेंशनर्स सम्मान समारोह आयोजित

सारंगपुर

आज के युवाओं को आवश्यकता हेै अनुभवी वरिष्ठ जन के मार्गदर्शन को जीवन में आत्मसात करने की, उन्होंने यह भी कहा हमारे बुजुर्ग अद्भुत ज्ञान के भंडार हैं, हमारे प्रेरणास्रोत भी हैं। यह बात मध्यप्रदेश प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा सारंगपुर द्वारा खेडापति हनुमान मंदिर परिसर पर आयोजित जिला स्तरीय पेंशनर्स सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष भावना निलेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कही। सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा पूजा अर्चन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पं दिनेश कुमार नागर ने की। सरस्वती वंदना कार्यक्रम संचालन कर रहे पंडित सत्यनारायण शर्मा काका ने की। मंचासिन अतिथियों का स्वागत शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण त्रिकार एवं सचिव नंदकिशोर सोनी ने मंगल तिलक, अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। श्री त्रिकार ने स्वागत भाषण देते हुए शाखा सारंगपुर की वर्षभर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। त्रिकार ने शाखा की सफलता का श्रेय अपने पेंशनर्स साथियों को दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष नागर ने संपूर्ण जिले में संगठन के और अधिक विस्तार कर मजबूती की बात कही। सचिव नंदकिशोर सोनी ने पेंशनर्स हितेषी कई बाते बताई। इस अवसर पर वर्ष 2014-15 में सेवा निवृत वरिष्ठ पेंशनर्स विष्णुप्रसाद जोशी, चंपालाल विश्वकर्मा, दुर्गाप्रषाद त्रिवेदी, नारायणसिंह उमठ, रामकिशन पुस्पद,एवं विशेष सम्मान वरिष्ठतम पेंशनर पंडित प्रेमशंकर पांडे का शाल श्रीफल, पुष्पहार, आत्मीय अभिनंदन पत्र भेंट कर मंचासिन अतिथियों द्वारा किया गया। किन्हीं कारण से अनुपस्थित सदस्य का सम्मान उनके निवास पर किया जाएगा। विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक अभिमन्यु मौर्य सहित स्टाफ ने पेंशनर हितेषी योजना बताते हुए सम्मानित 10 पेंशनर्स को बैग भेंट किए। इस दौरान नगर की सामाजिक संस्था महादेव मित्र मंडल, संस्था तुलादान, श्री साईं प्रमुख बंधुओ का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंचासिन मुख्य अतिथि समाज सेवी, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद वर्मा ने पेंशनर्स संघ के सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा हमारे यह सेवा निवृत लोग हर क्षेत्र में सक्रिय है। प्रांतीय संगठन मंत्री अमरसिंह बिकाबत ने बताया संगठन में ही शक्ति  हैं तभी हम अपने हितों की लडाई लड सकते हेै। युवा समाज सेवी निलेश वर्मा ने कहा मैं सदैव वरिष्ठजन की सेवाओं को तत्पर हूं, मुझे सेवा का आवश्य अवसर दें। महामंत्री आरसी शर्मा ने मनमोहक गीत एवं रश्मि तिवारी ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान विभिन्ना विभागों से सेवानिवृत्त 31 पेंशनर के एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करने पर बेज पहना कर शाखा द्वारा स्वागत किया। जिले की विभिन्ना 12 शाखाओं के शाखा अध्यक्षों को ससम्मान स्मृति चिन्ह एवं समस्त साथी सदस्यों का भी स्वागत किया गया। पुष्पवर्षा एवं इत्र के फुहारे से महकता संपूर्ण माहौल आनंदित था। कार्यक्रम की सफलता को लेकर संपूर्ण जिले के पेंशनर्स हर्ष उल्लासित थे। इसमें महिला प्रकोष्ठ शाखा अध्यक्ष करुणा सक्सेना, पेंशनर्स संघ कोषाध्यक्ष रमेश चंद गुजरिया सहित स्थानीय पेंशनर गंगाराम सिरोलिया, रमेश चंद्र महेश्वरी, मनोहर पाठक, लक्ष्मी चंद शर्मा, कैलाश राठौड़, रामनारायण टेटवाल, श्री वल्लभ सोनी, राजेंद्र टेटवाल, शिव सिंह चौहान, जुगल किशोर दुबे, मणि शंकर पाटीदार, शिवनारायण मालवीय, चांद मंसूरी, प्रदीप शर्मा, मुमताज खान आदि की सक्रिय भूमिका रही। शेष सभी साथियों का भी सहयोग रहा। अंत में आभार विष्णु प्रसाद जोशी ने माना। इस दौरान भारी संख्या में नारी शक्ति और पुरुष पेंशनर्स उपस्थित थे। सभी ने स्नेह भोज का आनंद लिया।
..