सारंगपुर मैं फल फूल रहा है सट्टा, जुआ, स्मैक और गांजे का  अवैध कारोबार । सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी हुई है पुलिस । शहर में सरेआम काटी जा रही सट्टे की पर्चियां। जनप्रतिनिधियों ने साधी चुप्पी।

सारंगपुर//

शहर में एक बार फिर जुआ व सट्टा खाईवालों ने तेजी से अपने पैर पसार लिए है। हालत यह है कि लंबे समय से जुआ व सट्टे का कारोबार शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बंद था, वह अब बेखौफ संचालित किया जा रहा हैं। और सब कुछ जानते हुए भी स्थानीय पुलिस अनजान बनी हुई है जिसके चलते इन अवैध कारोबारियो पर कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र में खुलेआम यह कारोबार खूब फलफूल रहा है। ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को नहीं है, बल्कि यह सब कुछ जानते हुए प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। सूत्रों की माने तो इस गोरख धंधे में लिप्त लोगों को संरक्षण भी प्राप्त है। यही कारण है कि पुलिस सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए है।
 शहर के जनप्रतिनिधियों के वार्ड  गोलवाड़ी,सादर बाजार,सारखेल  वाड़ी, नगरची इमली कीड़ी रोड, छोटा कसाई वाडा,शास्त्री स्कूल के पीछे सहित नगर के मौलाना आजाद स्कूल क्षेत्र में खुलेआम सट्टे  की पर्चियां लिखी जा रही हे । साथ ही इन अवैध कारोबारियों द्वारा खुले में  सट्टा खाईवाली की जा रही है। बावजूद इसके खुलेआम अवैध धंधे पर पुलिसकर्मी की नजर नहीं पड़ती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई जगह पर बाहर से लोग जुआ खेलने भी आते है।
लोगों का कहना  है कि अवैध सट्टा, जुआ पर यदि समय रहते प्रशासन के द्वारा रोक नहीं लगाई गई तो क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। क्योंकि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। पिछले कई वर्षों से बंद सट्टे का गोरख धंधा जो मोबाइल टू मोबाइल चलता था, वो इन दिनों स्थानीय पुलिस  की मिलीभगत से खुलेआम चलते दिखाई दे रहा है। पहले तो कभी कभार एक दो छोटे प्रकरण बनाकर पुलिस द्वारा खानापूर्ति कर दी जाती थी लेकिन इन दिनों शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की किसी भी मुहिम को अंजाम नहीं दिया जाता है। इस कारण बायपास और लोगों के खेतों पर जुए के अड्डे बन गए ।पुलिस की अनदेखी के कारण जुए ,सट्टे  के खाईवालो के हौसले बुलंद हैं। वे अपने काम को खुलेआम संचालित कर रहे हैं।

नजर चुराता प्रशासन :

शायद इन दिनों स्थानीय प्रशासन ने अपनी आंखें बंद कर रखी है। शहर सहित आसपास के गांवों में चल रहे अवैध कारोबार से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं और कई बर्बादी की कगार पर है। स्थिति यह है कि नगर के आसपास के गांव जहां खुलेआम जुआ और सट्टा चल रहा है, थाना के अंतर्गत होने से स्थानीय पुलिस बड़े स्तर पर कार्रवाई नहीं कर रही है, शहरवासियों का कहना है कि क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार से पुलिस प्रशासन नजर चुराता नजर आ रहा है। ज्ञात हो कि सारंगपुर में दर्जनभर से ज्यादा स्थानों पर सट्टे की खाईवाली चल रही है। शहर में लाखों रुपए रोज की सट्टे की खाईवाली हो रही है। सारंगपुर शहर के क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की दरकार है।

कार्रवाई करेंगे
शहर में सट्टा कारोबार की जानकारी मिली है, में अभी इस अवैध कारोबार की जानकारी लेता हूं। अगर कही सट्टा डायरी चल रही है तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई करेंगे।
अरविंद सिंह  एसडीओपी सारंगपुर