सारंगपुर-संडावता रोड पर गश्त दौरान अवैध मदिरा का
परिवहन करते हुए एक आरोपित को भी किया गिरफ्तार

 सारंगपुर।

मध्यप्रदेश आबकारी आयुक्त  द्वारा जारी निर्देशों के तारतम्य में अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन पर विशेष सतर्कता एवं कठोरता से प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान अंतर्गत कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन पर जिला आबकारी अधिकारी लखन लाल ठाकुर के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन टिकेकर के नेतृत्व में वृत्त सारंगपुर प्रभारी सौरभ कनासे द्वारा बुधवार को वृत्त क्षेत्र में सारंगपुर-संडावता रोड पर गश्त दौरान एक मोटरसाइकिल हीरो पैशन पर अवैध मदिरा परिवहन करते हुए एक आरोपित दिलीप कंजर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से कुल 61 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा दो ड्रामो में बरामद हुई। उक्त आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) के अन्तर्गत प्रकरण कायम किया गया। उक्त प्रकरण में 61 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं मोटरसाइकिल हीरो पैशन जप्त की गई।