सांरगपुर में अवैध अतिक्रम पर चला नपा का बुलडोजर 
तहसीलदार के निर्देशन में नपा, राजस्व और पुलिस अमले ने की अतिक्रमण हटाने कीकार्रवाई।

सारंगपुर।

शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शहर में तहसीलदार आकाश शर्मा के निर्देशन में राजस्व, नपा और पुलिस अमले ने संयुक्त रुप से की और शासकीय भूमि को अतिमक्रमण मुक्त किया। श्रीशर्मा ने बताया कि न्यायालय के प्रकरण क्रमांक/01/अ-68/24-25 में हल्का के पटवारी की रिपोर्ट अनुसार अतिक्रमणकर्ता छोटे खां हनीफ खां शाहबुद्धीन पिता बाबू खां निवासी सारंगपुर के द्वारा नगर की शासकीय भूमि सर्वे नं. 1936 रकबा 0.534 हैक्टयर में से रकबा 0.011 हैक्टयेर (20 बाय 60=1200 स्क्वेयर फीट) पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण करने म.प्र.भू-रा. संहिता 1959 की धारा 248 के अंतर्गत अतिक्रामक को अतिक्रमण स्थल से बेदखल कार्रवाई की गई। इस मौके पर कार्रवाई में तहसीलदार आकाश शर्मा, नायब तहसीलदार गोपाल सिंह चौहान, पटवारी आशीष पांडेय,  नपा से सूर्यप्राकश झाला, सतीश कंडारे, राजकुमार गिरजे, गोकुल पुष्पद, जितेंद्र भैंरवे, तरुण दावरे, मनीष दारोगा, नीलेश शर्मा सहित पुलिस बल उपस्थित था।