सुशासन दिवस पर दी खुशियों की सौगात:
कलेक्टर के निर्देश पर गरीब की भूमि से अवैध कब्जेधारी हो हटाया।


सारंगपुर

प्रशासन के द्वारा गरीब जनता को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है और उनको शत प्रतिशत कानूनी सहायता दिलाई जा रही है। कलेक्टर के द्वारा जनुसनवाई के माध्यम से जनशिकायतों को गंभीरता से अध्ययन करके कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण सारंगपुर तहसील के ग्राम शेरपुरा में बुधवार को देखने को भी मिला है। जिसमें एक गरीब महिला को जनसुनवाई के दौरान गुहार लगाने पर महज सप्ताह भर में उसका हक मिल गया। जिससें उसके चेहरे पर अनूठी मुस्कान आ गई है।
दरअसल विगत 17 दिसंबर मंगलवार को महिला के द्वारा जिला कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा को जनुसनवाई के दौरान उसकी भूमि पर कब्जे की शिकायत की थी। जिलाधीश के समक्ष जनसुनवाई में तहसील सारंगपुर की ग्राम शेरपुरा निवासी कमला बाई पति स्वर्गीय दरियाब सिंह द्वारा आवेदन दिया गया था कि उसके नाम से ही ग्राम शेरपुरा में ग्राम आबादी से ही लगी सर्वे नंबर 99 रकबा 0.032 हेक्टेयर भूमि पर ग्राम के ही मांगीलाल पिता कनीराम के द्वारा कब्जा किया हुआ हैं। आवदिका के पुत्र का देहांत हो गया हैं उसके छोटे छोटे नाती है जिनके जीवन यापन के लिए भूमि का मुक्त होना अति आवश्यक हैं। आवेदिका के आवेदन के आधार पर कलेक्टर द्वारा स्थानीय अधिकारियों को मामले की जांच उपरांत कार्रवाई के लिए निर्देशित दिए गए। कलेक्टर श्री मिश्रा के आदेश एवं एसडीएम रोहित बम्होरे के निर्देश में सारंगपुर तहसीलदार आकाश शर्मा के द्वारा जांच में पाया गया कि आवेदिका के पुत्र जीवन ने अनुबंध कर भूमि को कर्ज के लिए गिरवी रख दिया था। अनुबंधकर्ता मांगीलाल को बुलाकर समझाइश दी जाकर 25 दिसंबर को मौके पर गरीब महिला को भूमि का कब्जा दिया गया। मौके पर महिला और कब्जाधारी उपस्थित रहे। इस दौरान तहसीलदार ने कब्जाधारी को पुन: कब्जा ना करने की हिदायत दी गई।
महिला ने कलेक्टर और स्थानीय अधिकारियों का माना आभार
उसका हक वापस मिलने के बाद महिला और उनके परिजनों को सुशासन दिवस के दिन खुशियों की सौगात मिल गई, जिससे उनके द्वारा कलेक्टर और स्थानीय अधिकारियों का आभार व्यक्त  किया। गरीब महिला ने इस मौके पर कहा की वह उसका हक पाकर सभी बहुत खुश है।  इस मौके पर तहसीलदार आकाश शर्मा, पटवारी आशीष पांडेय, पुलिसकर्मी, पंचायतकर्मी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।