*सारंगपुर में लायंस क्लब ने  आयोजित किया नेत्र शिविर । 357 की जांच 107 लोगों को ऑपरेशन हेतु चयनित किया*

सारंगपुर//

 लायंस क्लब सारंगपुर के तत्वाधान में तथा सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन  सरकारी अस्पताल में किया गया। शिविर प्रातः 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला। शिविर में नगर एवम आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज जांच हेतु उपस्थित हुए। आनंदपुर से सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट से आए डॉक्टरो ने   नेत्र शिविर में 357 मरीजों की जांच की, जिसमें से 107 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयनित कर आनंदपुर बस द्वारा रवाना किया। साथ ही शिविर   में आए मरीजों को निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराई। इस अवसर पर लायंस क्लब की और से ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों को रवानगी से पूर्व खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए। शिविर में क्लब अध्यक्ष लायन प्रभा राजेंद्र पालीवाल, कोषाध्यक्ष ममता महेश शर्मा,  सचिव अंजली प्रदीप जोशी,   ओ पी विजयवर्गीय  अतुल जोशी  मोहम्मद मंसूरी  दिनेश राठौर युवराज नीलक  विनय मकोडिया नितिन परिहार अनिमेष जैन   मनोज दंडवानी ,रूपेश जोशी क्लब सहायक मदनलाल मालवीय आदि उपस्थित रहे।